Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान खत्म हो गया है. यहां शाम 5 बजे तक 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ है. बता दें कि बस्तर में कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा और भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के बीच मुख्य रूप से मुकाबला है.
5 बजे तक इतना प्रतिशत हुआ मतदान
बस्तर लोकसभा सीट के अंतर्गत आठ विधानसभा क्षेत्र हैं. इन आठ सीटों पर 5 बजे तक 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, बस्तर में 71. 81 प्रतिशत, बीजापुर में 41.62 प्रतिशत, चित्रकूट में सबसे अधिक 73.49 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 67.02 प्रतिशत, जगदलपुर में 65.04 प्रतिशत, कोंडागांव में 72.01 प्रतिशत, कोंटा में 51.19 प्रतिशत और नारायणपुर में 62.28 प्रतिशत वोटिंग हुई है. हालांकि अभी फाइनल वोटिंग का प्रतिशत आना बाकी है.
बस्तर में लखमा vs कश्यप
बस्तर में कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा और भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के बीच मुख्य रूप से मुकाबला है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के टिकट पर दीपक बैज ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 4,02,527 वोट मिले थे. वहीं, भाजपा उम्मीदवार बेदुराम कश्यप को 3,63,545 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ेंः दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने नागपुर में डाला वोट, देखें Video
लोकसभा चुनाव में दिखा अलग-अलग रंग
बस्तर लोकसभा चुनाव में अलग-अलग रंग देखने को मिला. कोण्डागांव में बारात आने से पहले दुल्हन वोट देने पहुंची. जानकारी के मुताबिक, गिरोला जड़ीपारा के मतदान केंद्र में मेहंदी लगे हाथों में वोटर कार्ड लेकर दीपिका दीवान मतदान करने पहुंची.