Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. बस्तर में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं मतदान को लेकर बस्तर के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा. इसी बीच बस्तर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप ने परिवार के साथ मतदान किया.
बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप ने डाला वोट
बस्तर से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने अपने पूरे परिवार के साथ जगदलपुर के कलचा मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान महेश कश्यप के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी. वहीं वोटिंग से पहले महेश कश्यप ने मां से आशीर्वाद लिया.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने परिवार के साथ किया मतदान, अपनी जीत का किया दावा
महेश कश्यप ने लखमा को बताया भ्रष्टाचारी
वोटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप ने कवासी लखमा पर निशाना साधा है, उन्होंने कवासी लखमा को भ्रष्टाचारी बताया है, और उन्होंने बस्तर में कमाल खिलने का भी दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनको बस्तर की जनता पर पूरा भरोसा है, कि वह मुझपर भरोसा करके मुझे जिताएंगे.
बस्तर में 14 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान
बस्तर लोकसभा सीट में 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता इस बार अपने मतों का प्रयोग करेंगे. मतदान के लिए कुल 1961 मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जिसमें से 96 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील इलाके में हैं. बता दें कि बस्तर के 6 विधानसभा में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी. इसके साथ ही बस्तर और जगदलपुर में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न कराया जायेगा.