Lok Sabha Election: रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने मुहूर्त के हिसाब से अपना नामांकन जमा किया है. इसके बाद भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से रैली निकाली जा रही है.
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दाखिल किया अपना नामांकन
रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने मुहूर्त के हिसाब से अपना नामांकन दाखिल किया है. इसके बाद भाजपा कार्यालय से नामांकन रैली निकाली जा रही है. यह रैली जीई रोड, शारदा चौक, जय स्तंभ चौक और गोल बाजार होते हुए घड़ी चौक पहुंचेगी. घड़ी चौक के पास जनसभा होगी. जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं इस नामांकन रैली को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा है कि बीजेपी की यह नामांकन रैली ऐतिहासिक होने वाली है.
बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विकास उपाध्याय आमने-सामने
रायपुर लोकसभा सीट का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. प्रदेश के राजनीतिक सफर पर गौर करें तो बीते 20 वर्षों से यहां भाजपा का कब्जा रहा है. कांग्रेस को यहां अपनी जमीन तलाशने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ रही है, वहीं भाजपा के पास सीट बरकरार रखने की चुनौती है. रायपुर लोकसभा सीट की नौ विधानसभा सीटों में प्रचार शुरू हो चुका है.
ये भी पढ़ें – कांग्रेस को लगा एक और झटका, युवा कांग्रेस के नेता जयेश तिवारी भाजपा में हुए शामिल
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के इस मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय आमने-सामने हैं. राष्ट्रीय मुद्दों के बीच स्थानीय मुद्दे चुनाव में जनता की आवाज बने हुए हैं. गांव-शहरों की अपनी मांगें हैं. पक्की चौड़ी सड़क, नाली, तालाबों की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन व बेहतर कानून व्यवस्था पर लोग प्रत्याशियों से बात कर रहे हैं. साथ ही भाजपा केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिना रही है, वहीं कांग्रेस सत्ता की कमजोरी सामने रख रही है.