Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: बसपा ने जारी की 12 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, लखनऊ से सरवर मलिक को बनाया उम्मीदवार

Lok Sabha Election

BSP सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने 12 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने लखनऊ से सरवर मलिक, गाजियाबाद से नंदकिशोर पुंडीर और मथुरा संसदीय सीट से सुरेश सिंह को टिकट दिया है.

जानकारी के मुताबिक, बसपा ने अलीगढ़ से हितेन्द्र कुमार उर्फ बन्टी उपाध्याय, मैनपुरी से गुलशन देव शाक्य, खीरी से अंशय कालरा रॉकी जी, उन्नाव से अशोक कुमार पाण्डेय, मोहनलालगंज (एससी) से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान, कन्नौज से इमरान बिन जफर, कौशाम्बी (एससी) से शुभ नारायण, लालगंज (एससी) से इन्दू चौधरी और मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है.

बसपा ने मथुरा सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है. यहां अब कमलकांत उपमन्यु की जगह सुरेश सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं, भाजपा ने मथुरा से हेमा मालिनी को फिर टिकट दिया.

ये भी पढ़ेंः ‘पिता के चरित्र के विपरीत किया आचरण’, स्वामी प्रसाद मौर्य की सख्त टिप्पणी, बोले- संघमित्रा को बेटी कहने में आती है शर्म

हेमा मालिनी ने फहराया था जीत का परचम

मथुरा सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) तीन बार से लगातार जीतती आ रही है. भाजपा के टिकट पर हेमा मालिनी ने 2014 और 2019 में जीत दर्ज की थी. उन्हें 2014 में 6,74,633 वोट और 2019 में 6,71,293 वोट मिले थे. वहीं, 2009 में राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जीत दर्ज की थी.

यूपी में कब-कब होगी वोटिंग?

Exit mobile version