Lok sabha Election: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पहले चरण के मतदान को लेकर दी जानकारी
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने मतदान की तैयारी पूरी कर ली है. वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बस्तर लोकसभा सीट में मतदान की तैयारी पूरी ली गई है. नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षाबलों के 60 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है.
पहले चरण के चुनाव के लिए करीब 60 हजार जवानों की हुई तैनात – रीना बाबा साहेब कंगाले
उन्होंने बताया कि पहले चरण के 1961 मतदान केंद्रों के लिए सूची बांट दी गई है, मतदाताओं के पास एपिक कार्ड नहीं है, तो 12 अन्य पहचान पत्र से वोट डाल सकते हैं. मेरा आग्रह सभी मतदाताओं से है कि निष्पक्षता के साथ आए मत का प्रयोग करे. इस बार लोकसभा चुनाव में 102 ने मतदान केंद्र स्थापित किए हैं. साढ़े 3 सौ केंद्रीय सुरक्षा बल की कम्पनी तैनात की गई है. इसके साथ ही राज्य की भी कम्पनी तैनात है. पहले चरण के चुनाव के लिए करीब 60 हजार जवान तैनात है. साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है.
बस्तर में मतदान केंद्रों को लेकर दी जानकारी
रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि 18-19 वर्ष के 47 हजार 10 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. सुबह 7 बजे से 3 बजे तक कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा और जगदलपुर के 72 मतदान केंद्रों में मतदान होगा. वहीं सुबह 7 बजे से 5 बजे तक बस्तर और जगलपुर के 175 मतदान केंद्रों में मतदान होगा. इसके लिए 191 संगवारी मतदान केंद्र, 42 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए है. 8 मतदान केंद्र दिव्यांगों द्वारा संचालित होंगे, 36 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित होंगे. 2556 CU, 2729 VVPAT, 2600 BU मशीन से मतदान होगा. 811 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग होगी.
बस्तर लोकसभा में 14 लाख से ज्यादा मतदाता
उन्होंने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता है, इसमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 476 है, और महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 71 हजार 679 है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 196 संवेदनशील और 61 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है.