Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: ‘कर्नाटक का सरकारी खजाना खाली कर दिया’, जनसभा में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले- ये चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा

पीएम मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं. इसी क्रम में वह सोमवार को कर्नाटक के बागलकोट पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को जमकर घेरा है.

‘कर्नाटक को अपनी लूट का ATM बना लिया’

पीएम मोदी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का ATM बना लिया है. इतने कम समय में ही इन लोगों ने कर्नाटक का सरकारी खजाना खाली कर दिया है…”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमने हर उस वर्ग की चिंता की है, जिसे कांग्रेस ने बदहाली का जीवन जीने पर मजबूर किया था. कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज ये लोग एक झटके में गरीबी हटाने का दावा करते हैं, लेकिन इनकी 60 साल की सरकार, इनकी कई पीढ़ियों का काम गवाह है कि वंचित वर्ग के लिए इनकी मानसिकता क्या रही है? करोड़ों परिवार इस देश में जीवन की मूलभूत जरुरतों से वंचित थे. उनके दुख, उनकी तकलीफ से कांग्रेस और उनके साथियों को कोई वास्ता नहीं था.”

ये भी पढ़ेंः इंदौर में हो गया ‘खेला’, ऐन वक्त पर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन लिया वापस, भाजपा खेमे में पहुंचे

‘विकसित भारत के संकल्प का चुनाव’

पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा. उन्होंने कहा, “ये चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है. ये चुनाव आत्मनिर्भर भारत की सिद्धी का चुनाव है. हमारा संकल्प है कि आने वाले कुछ सालों में भारत विश्व की टॉप 3 अर्थव्यवस्था बने…. ये संकल्प छुट्टियां मनाने वाले पूरा नहीं कर सकते. मौज मस्ती करने वाले पूरा नहीं कर सकते. इसके लिए विजन चाहिए.”

Exit mobile version