Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों पर वोट डाले गए. निर्वाचन आयोग द्वारा देर रात साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार चौथे चरण में 67.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. बता दें कि 2019 में इन सीटों पर 68.8 प्रतिशत मतदान हुआ था. लगातार गिरते वोटिंग प्रतिशत ने निर्वाचन आयोग के साथ-साथ सियासी दलों की भी टेंशन बढ़ा दी है.
बता दें कि चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों, मध्य प्रदेश की 8 सीटों, बिहार की 5 सीटों, झारखंड की 4 सीटों, ओडिशा की 4 सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग हुई. निर्वाचन आयोग द्वारा देर रात साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, आंध्र प्रदेश में 76.50 प्रतिशत, बिहार में 57.06 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 37.98 प्रतिशत, झारखंड में 65.2 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 70.98 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 59.64 प्रतिशत, ओडिशा में 73.97 प्रतिशत, तेलंगाना में 64.74 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 58.05 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 78.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में सबसे कम तो असम में रिकॉर्ड तोड़ मतदान… तीसरे चरण में 2019 से कम रही वोटिंग
शुरुआती तीन चरणों में इतने प्रतिशत हुई वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 102 निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था. इसमें 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 88 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. इसमें 66.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं, तीसरे चरण में 7 मई को 93 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इसमें 65.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः X पर क्यों ट्रेंड कर रहे हैं Shyam Rangeela? जानिए क्या है वाराणसी से कनेक्शन
अगले चरण के चुनाव कब?
लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरण संपन्न हो चुके हैं. देश में अगले तीन चरणों के लिए मतदान 20 मई, 25 मई व एक जून को होगा. सभी सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम चार जून को घोषित होंगे.