Lok Sabha Election 2024: बेटे के टिकट कटने पर मेनका गांधी ने कहा- ‘वरुण के पीलीभीत छोड़ने पर वहां के लोग बहुत रोए…’

Lok Sabha Election 2024: देशभर में हो रहे लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. जिसको लेकर सभी सियासी दल और नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में सुल्तापुर से मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में जुट गई ​हैं.
Lok Sabha Election, Maneka Gandhi

मेनका गांधी (बीजेपी सांसद)

Lok Sabha Election 2024: देशभर में हो रहे लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. जिसको लेकर सभी सियासी दल और नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में सुल्तापुर से मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी अपने चुनाव प्रचार में जुट गई ​हैं. उन्होंने सुल्तानपुर सीट पर अपनी संभावनाओं को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘पूरे देश में पीएम मोदी और बीजेपी की लहर है. सुल्तानपुर में भी वही लहर चल रही है और उस लहर में मैं भी शामिल हूं. लहर काम करने से ही बनती है. पहले दिन से मैं कैंपेनिंग मोड में हूं. काम की वजह से जनता मुझे जान रही है.’

पीलीभीत से अपने बेटे वरुण गांधी का टिकट कटने पर प्रतिक्रिया देते हुए मेनका गांधी ने कहा, ‘उन्होंने पीलीभीत का बहुत अच्छे से ख्याल रखा. मुझे उन पर गर्व है. जब वरुण को पीलीभीत छोड़ना पड़ा तो लोग काफी रोये. मुझे पुूरी उम्मीद है कि वरुण आगे जो भी करेगा, वह देश के लिए अच्छा होगा.’

ये भी पढ़ें- BJP Foundation Day: भारतीय जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक का यात्रा, 45वें स्थापना दिवस पर जानें पूरी कहानी

“मैं सांसद नहीं बल्कि सेवक के रूप में काम करती हूं”

समाजवादी पार्टी द्वारा कई सीटों पर अपने प्रत्याशी बदलने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि समाजवादी पार्टी क्या करने वाली है. जो भी आ जाए, खुशी-खुशी चुनाव लड़े. चुनाव लड़ना सबका हक है, लेकिन जीत तो सिर्फ एक की ही होगी.’ इससे पहले गुरुवार को सुल्तानपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा था, ‘मैं सांसद नहीं बल्कि सेवक के रूप में जनता का काम करती हूं. वादों में नहीं, विकास में विश्वास करती हूं. यूपी में गरीबों को सबसे ज्यादा 1.30 लाख मकान सुल्तानपुर में मिले हैं.

पीलीभीत की जनता के नाम एक पत्र

पीलीभीत से टिकट नहीं मिलने के बाद वरुण गांधी ने ऐलान किया था कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. गत 3 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत में बीजेपी की तरफ से आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लिया तो भी वरुण गांधी मंच पर नहीं दिखे. पीलीभीत से बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ मौजूद थे. उन्होंने 28 मार्च को पीलीभीत की जनता के नाम एक पत्र लिखा था, जिसमें खुद को यहां का बेटा बताया था. वरुण गांधी ने अपने पत्र में कहा था कि पीलीभीत के लोगों के साथ उनका रिश्ता राजनीति से परे है और वह लोगों की सेवा के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं.

ज़रूर पढ़ें