Vistaar NEWS

MP News: दूसरे चरण में प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, मंत्री प्रहलाद पटेल सहित कई बड़े नेताओं ने किया मतदान

Second Phase Voting

लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दूसरे चरण में प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. वोटिंग का समय पहले जैसा ही है यानी सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया. प्रदेश की जिन लोकसभा सीटों पर 26 अप्रेल शुक्रवार को मतदान हो रहा है उनके नाम सतना, खजुराहो, रीवा, टीकमगढ़, होशंगाबाद और दमोह है.

मतदान के लिए कुल 1228 मतदान केंद्र बनाए गए हैं इसके साथ ही 80 उम्मीदवार मैदान में है. इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला प्रदेश के एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 462 मतदाता फैसला करेंगे. मतदान के नतीजे 4 जून को आएंगे.

ये भी पढ़ें: 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी, PM मोदी बोले- रिकॉर्ड संख्या में करें मतदान

मतदान शुरू होने के साथ ही प्रदेश के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने भी अपने मत का उपयोग कर लिया है.

मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया मतदान

नरसिंहपुर में प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल परिवार सहित मतदान करने पहुंचे. उन्होंने युवाओं से मतदान की अपील करते हुए कहा, देश का हर युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.

पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ने तीन पीढ़ियों के साथ किया मतदान

पद्मश्री से सम्मानित 85 वर्षीय पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ने भी मतदान कर लिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश के एक्स हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई. पोस्ट में लिखा गया कि तीन पीढ़ियों के साथ मतदान… सतना लोकसभा क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित 85 वर्षीय पद्मश्री श्री बाबूलाल दाहिया ने नागोद अंतर्गत गृह ग्राम पिथौराबाद स्थित मतदान केंद्र में तीन पीढ़ियों के साथ मतदान किया.

दर्शन सिंह चौधरी किया मतदान

होशंगाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी ने ग्राम चाँदोन में मतदान किया. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के संजय शर्मा के साथ है.

जिनके घर में शादी उन्हें पहले मौका

ऐसे मतदाता जिनके घरों में शादी या फिर जरूरी कार्यक्रम हैं, उन्हें बिना लाइन में लगे मतदान करने की अनुमति होगी. इसके साथ ही बुजुर्ग मरीजों को पहली प्राथमिकता दी जा रही है.

Exit mobile version