MP News: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में बस कुछ ही दिन बचे है. तो वही मतदान के ठीक पहले एमपी में बड़ी प्राशसनिक सर्जरी हुई है. प्रदेश के 3 DSP (Deputy Superintendent of Police) का ट्रांसफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि तबादले का निर्णय चुनाव आयोग के निर्देश पर लिया गया है.
इन DSP का हुआ ट्रांसफर
चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए नेहा पच्चीसिया को SDOP नैनपुर बनाया गया इससे पहले वो भोपाल में पदस्थ थी. इसके साथ ही पियूष कुमार को मंडला एसडीओपी बनाया गया है. तो वहीं रितु उपाध्याय को रीवा नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने पहले चरण की 6 में से 4 सीटों पर जीत का दावा किया, बोले- ‘पूरी पार्टी एक साथ है’
पहले भी हो चुके है बड़ी संख्या में तबादले
बीते 09 मार्च को भी प्रदेश में बड़े पैमाने पर ट्रांसपर किये गये थे. कई जिलों के अपर कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर सहित 64 राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अधिकारियों के तबादले हुए किये गए थे. अशोक नगर के अपर कलेक्टर जी एस धुर्वे को बालाघाट का अपर कलेक्टर नियुक्त किया गया था. तो वहीं गृह निर्माण मंडल में मुख्य प्रशासकीय अधिकारी बिदिशा मुखर्जी को पर्यटन विकास बोर्ड का अपर प्रबंध संचालक बनाया गया था. वहीं महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के प्रशासक संदीप सोनी को निवाड़ी जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया था.