Vistaar NEWS

MP News: बैतूल में मतदान कर्मियों की बस में आग लगने के मामले में चुनाव आयोग ने जारी किया शेड्यूल, 10 मई को 4 पोलिंग बूथ पर होगा मतदान

Re- poll in Betul

बैतूल में बस मेंआगजनी की घटना के बाद पोलिंग बूथों पर रिपोलिंग हो सकती है. इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.

Betul Bus fire Incident: प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के बाद बैतूल जिले से मतदान कर्मियों की वापस जा रही बस में आग लग गई. आग लगने से कोई जनहानि तो नही हुई लेकिन इस घटना में ईवीएम मशीन जरूर क्षतिग्रस्त हो गई. जिन पोलिंग बूथों की मशीने क्षतिग्रस्त हुईं हैं. वहां दोबारा चुनाव कराए जायेंगे. जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी. चुनाव ने चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है. चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान की प्रकिया होगी.

4 मतदान केंद्रों पर 10 मई को होगा मतदान

रिटर्निंग ऑफिसर बैतूल के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजने के बाद अब चुनाव आयोग इस पूरे मामले में वोटिंग का शेड्यूल जारी किया है. जारी शेड्यूल के मुताबिक मुलताई विधानसभा के 4 मतदान केंद्रों बूथ संख्या 275, 276, 279 और 280 पर 10 मई को पुनर्मतदान होगा.

 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी गई थी रिपोर्ट

वहीं, रिटर्निंग ऑफिसर बैतूल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी थी. जिला प्रशासन ने घटना में क्षतिग्रस्त हुई ईवीएम मशीनो को लेकर चुनाव आयोग और एक्सपर्ट टेक्नीशियन से सुझाव मांगे गए थे. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद ही आगजनी में क्षतिग्रस्त हुई ईवीएम को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए जाने थे. इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के मुताबिक आग से चार मतदान केंद्रों की ईवीएम क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनमें बूथ संख्या 275, 276, 277, 278, 279 और 280 शामिल हैं.

ये भी पढे़ं: इंदौर सीट पर पिछले 35 सालों से बीजेपी का कब्जा, अक्षय बम की नामांकन वापसी के बाद शंकर लालवानी की हो सकती है एकतरफा जीत

यह थी पूरी घटना

बता दें कि 7 मई की रात मतदान दल को लेकर आ रही विजय बस में आग लग गई थी. घटना साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के गौला गांव के पास रात के करीब 11 बजे की थी. बस में 36 मतदान कर्मी सवार थे. सब ने बस से कूट कर अपनी जान बचाई. इस बस में पोलिंग बूथ की सामग्री के साथ इसमें कुल 6 इवीएम मशीन रखी हुई थी. घटना में चार पोलिंग बूथों की ईवीएम क्षतिग्रस्त हुई है. जबकि 2 सुरक्षित है. प्राथमिक तौर पर आगजनी की मुख्य वजह बस के गेयर बॉक्स से चिंगारी उठने से आग लगना बताया जा रही है

तीसरे चरण में हुए है 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव

दरअसल 7 मई को देश में लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण था. प्रदेश में कुल 9 लोकसभा भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, सागर और बैतूल सीट में वोटिंग हुई थी. कुल 66 प्रतिशत मतदान  हुआ था. बैतूल में 72.65 फीसदी मतदान हुआ था.

Exit mobile version