Vistaar NEWS

MP News: 18 हजार से अधिक पोलिंग बूथ, 74 उम्मीदवार मैदान में… चौथे चरण को लेकर CEO ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Lok Sabha Election

सीईओ अनुपम राजन

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. सीईओ अनुपम राजन ने पीसी में जानकारी देते हुए कहा कि 18 हजार से अधिक पोलिंग बूथों पर 13 मई को चुनाव होगा. अनुपम राजन ने यह भी बताया कि तीसरे चरण में मतदान की गोपनीयता को भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री कमल पटेल और आरिफ मसूद के मामले की भी जानकारी मिली है. इस पर भी आयोग संज्ञान लेकर केस दर्ज करेगा.

सीईओ अनुपम राजन ने बताया कि आठ लोकसभा सीटों में 16 जिलों में मतदान होगा. इस चरण में 74 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 63 पुरुष प्रत्याशी हैं और पांच महिला उम्मीदवार हैं. इंदौर लोकसभा सीट में 14 प्रत्याशी हैं. वहीं, खरगोन में पांच उम्मीदवार चुनाव में हैं.  सीईओ ने कहा कि सुबह 7 से लेकर शाम को 6 बजे तक मतदान होगा. चौथे चरण में करीब एक करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतददाता हैं. 2 हजार से अधिक पिंक बूथ बनाए गए हैं. 3080 क्रिटिकल मतदान केंद्र है.

वहीं, वेब कास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों से भी 12 हजार 130 मतदान केंद्र पर नजर रखी जाएगी. जिला मुख्यालय से लेकर आयोग भी वेब कास्टिंग के जरिए नजर रखेगा. 77674 लोगों के खिलाफ प्रबंधक कार्रवाई की गई है. 61 हजार से अधिक हथियारों को जप्त किया गया है. अब तक प्रदेश भर में 2 लाख 84 हजार से अधिक हथियारों को जप्त किया गया है. जिनमें से 806 लाइसेंसी हथियारों को निरस्त किया गया है. 1920 लाइसेंसी हथियारों को जप्त भी किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से 8172 लोगों को हथियार रखने के लिए सुविधा दी गई है. प्रदेश में अब तक 4208 अवैध हथियार को जप्त किया गया है. 1221 बम और कॉटेज को भी जप्त किया गया है. 878 सेक्टर मजिस्टेट चुनाव के दौरान निगरानी रखेंगे.

आयोग ने पकड़ा 296 करोड़ का माल

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में 296 करोड़ रुपए जब्त तक किए गए हैं. करीब 23.4 करोड़ रुपए कैश जब्त किया गया है. वहीं, 46.94 करोड़ रुपए की अवैध शराब को पकड़ा गया है. इसके अलावा सोना चांदी के 15 करोड़ रुपए तक की कीमत की गहनों और 36 करोड़ के ड्रग्स और 174 करोड़ फ्रीबीज के सामान को भी जब्त किया गया है. साल 2019 में 85 करोड़ 12 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया था.

ये भी पढ़ेंः ‘गंभीर परिणाम भुगतने होंगे…’, प्रज्वल रेवन्ना को लेकर PM Modi का बड़ा बयान, बोले- कानून की नजर में सभी समान

श्रेणीवार मतदाताओं की संख्या

चौथे चरण में पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की संख्या 1 लाख 53 हजार, 85 साल से अधिक उम्र के 87,979, प्रवासी मतदाता 45, 100 साल से ऊपर के मतदाता 2231, सर्विस वोटर 11519, 18 से 19 साल के मतदाता 5 लाख 2 हजार 219, 20 से 29 साल के 4,001,124 मतदाता वोट करेंगे.

क्रिटिकल मतदान केंद्र

अनुपम राजन ने बताया कि चौथे चरण की लोकसभा चुनाव में 3080 क्रिटिकल मतदान केंद्र है. 53 वल्नरेबल इलाकों को चिन्हित किया गया है. इसके अलावा 130 बाधा पहुंचाने वाले संभावित व्यक्तियों की पहचान की गई है. उनके खिलाफ प्रबंधक कार्रवाई की गई है.

Exit mobile version