CM Mohan Yadav Ujjain: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 मई को उज्जैन पहुंचे. यहां पहुंच कर सीएम ने शिप्रा नदी में डुबकी लगाई. डुबकी लगाने के बाद सीएम ने तैराकी का आनंद भी लिया. सीएम इसके बाद सभा जनसभा को संबोधित करेंगे.
MP News : उज्जैन में दिखा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अलग अंदाज, शिप्रा नदी में डुबकी लगाने के बाद लिया तैराकी का आनंद@DrMohanYadav51 @BJP4MP @BJP4India@AnchorRitusing @santosh26011980#MPCMMohanYadav #Ujjain #ShipraRiver #MPNews #VistaarNews pic.twitter.com/HjCpPly3p2
— Vistaar News (@VistaarNews) May 2, 2024
शिप्रा पवित्र नदी है: CM मोहन यादव
डुबकी लगाने के बाद सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिप्रा पवित्र नदी है, अब उज्जैन के लोगों को सालभर शिप्रा का पानी मिल रहा है. उज्जैन की पहचान शिप्रा से है लेकिन कभी-कभी दुख होता है कि लोग मां शिप्रा पर प्रश्नचिंह खड़े करते है.
त्रिभुवन वंदिता शिप्रा… pic.twitter.com/ZFEqfLWAdk
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 2, 2024
एक्स पर CM मोहन यादव ने लिखा- त्रिभुवन वंदिता शिप्रा…
डुबकी लगाने के बाद सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटरफार्म एक्स पर शिप्रा नदी में प्रार्थना करते हुए तस्वीर पोस्ट की. इसके साथ ही लिखा- त्रिभुवन वंदिता शिप्रा…