Vistaar NEWS

MP News: CM मोहन यादव ने शिप्रा नदी में लगाई डुबकी, बोले- ‘उज्जैन के लोगों को मिल रहा शिप्रा का पानी’

CM Mohan Yadav on Ujjain

एम ने सोशल मीडिया प्लेटरफार्म एक्स पर शिप्रा नदी में प्रार्थना करते हुए तस्वीर पोस्ट की. इसके साथ ही लिखा- त्रिभुवन वंदिता शिप्रा...

CM Mohan Yadav Ujjain: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 मई को उज्जैन पहुंचे. यहां पहुंच कर सीएम ने शिप्रा नदी में डुबकी लगाई. डुबकी लगाने के बाद सीएम ने तैराकी का आनंद भी लिया. सीएम इसके बाद सभा जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में CM मोहन यादव ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- ‘कांग्रेस वोट की भूखी है, गांधी परिवार का एक सदस्य राम मंदिर दर्शन करने नहीं गया’

शिप्रा पवित्र नदी है: CM मोहन यादव

डुबकी लगाने के बाद सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिप्रा पवित्र नदी है, अब उज्जैन के लोगों को सालभर शिप्रा का पानी मिल रहा है. उज्जैन की पहचान शिप्रा से है लेकिन कभी-कभी दुख होता है कि लोग मां शिप्रा पर प्रश्नचिंह खड़े करते है.

एक्स पर CM मोहन यादव ने लिखा- त्रिभुवन वंदिता शिप्रा…

डुबकी लगाने के बाद सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटरफार्म एक्स पर शिप्रा नदी में प्रार्थना करते हुए तस्वीर पोस्ट की. इसके साथ ही लिखा- त्रिभुवन वंदिता शिप्रा…

Exit mobile version