Vistaar NEWS

MP News: 5 साल के बाद एमपी में चुनाव के दौरान हुआ 300 गुना अधिक कैश, शराब और फ्रीबीज की जब्ती, 1200 बम और कॉटेज मिले

Election cash seized in mp

चुनाव आयोग ने साल 2019 की तुलना में 300 गुना अधिक कैश, शराब और फ्रीबीज की सामग्री जब्त की है.

Lok Sabha Election2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा के चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने साल 2019 की तुलना में 300 गुना अधिक कैश, शराब और फ्रीबीज की सामग्री जब्त की है. साल 2019 में 85 करोड रुपए जब्त किए गए थे जबकि साल 2024 में 280 करोड़ की सामग्री जप्त की है. जिसमें मादक पदार्थ और मतदाताओं को लुभाने वाले सामान को भी चुनाव आयोग ने जप्त किया है.

चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 करोड रुपए अवैध कैश और 29 लाख लीटर शराब, जिसकी कीमत 43 करोड रुपए है. अवैध सोना चांदी जिनकी कीमत 14 करोड रुपए आंकी गई है. वहीं अवैध मादक पदार्थ 255 किलो ग्राम जिनकी बाजार में कीमत 31 करोड रुपए है. इसके अलावा अन्य सामग्री 167 करोड रुपए कि जप्त तक की गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 117000 व्यक्तियों पर प्रबंधक कार्रवाई की गई है. 9 लोकसभा सीटों में 153000 लाइसेंसी हथियार भी जमा कराए गए हैं. वहीं अब तक 284000 लाइसेंसी हथियारों में से 273000 हथियार जमा कराए गए हैं. वहीं 806 लाइसेंसी हथियारों को निरस्त किया गया है. 1920 लाइसेंसी हथियारों को जप्त करने की भी कार्रवाई पुलिस ने की गई है. सुरक्षा के लिहाज से 8172 लोगों को हथियार रखने की रियायत दी गई है. 46 मामलों में पुलिस की कार्रवाई जारी है. अब तक 4 हजार से अधिक अवैध हथियारों को जप्त किया गया है. इसके अलावा 1202 कॉटेज और विस्फोटक बम भी बरामद किए गए हैं. 664 फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम भी तैनात की गई है. और 733 स्टेटिक सर्विलांस टीम भी लोकसभा क्षेत्र में अलर्ट की गई है.

16000 से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 16011 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरे की जरिए निगरानी रखी जाएगी. इसके अलावा मतदान केंद्रों के बाहर भी वेब कास्टिंग के जरिए निगरानी व्यवस्था की गई है. जिससे सामाजिक तत्व किसी प्रकार से चुनाव के दौरान दखल ना पैदा कर सके. सभी रिटर्निंग ऑफिसर जिले मुख्यालय से वेब कास्टिंग के जरिए मतदान केंद्रों पर नजर रख सकेंगे.

राजनीतिक दलों के लिए भी आयोग की हिदायत

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन अभ्यर्थी को अपने एक वाहन और एजेंट के लिए एक वाहन की पात्रता होगी. अभ्यर्थी और मतदान दल के 100 मीटर के भीतर ना तो प्रचार कर सकेंगे न ही प्रचार सामग्री लगा सकेंगे. इसके अलावा अभ्यर्थी और उसके दल का कोई भी सदस्य मतदाताओं को लालच और डराने धमकाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मध्य अभ्यर्थी मतदान केंद्र के 200 मीटर के क्षेत्र के बाहर अपना स्टॉल लगा सकेंगे. इसका खर्च अभ्यर्थी के चुनाव में जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव पहुंचे छिंदवाड़ा, शहीद विक्की पहाड़े को अर्पित किया पुष्प चक्र, बोले- ‘बहादुर जवान की शहादत बेकार नहीं जाने देगी सरकार’

क्षेत्रफल में सबसे छोटा भोपाल और जनसंख्या में सबसे बड़ा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बताया कि तीसरे चरण के चुनाव में मुरैना सबसे बड़ा क्षेत्रफल के आधार पर संसदीय क्षेत्र है. इसके अलावा भोपाल सबसे छोटा क्षेत्रफल के आधार पर संसदीय क्षेत्र है, जबकि मतदाताओं की संख्या के आधार पर भोपाल सबसे बड़ा और सबसे छोटा सागर है. अनुपम राजन ने बताया कि 16 मार्च से लेकर अब तक कुल 4435 शिकायतें प्राप्त हुई है. 100 मिनट के भीतर उनका निराकरण किया गया है.

9 लोकसभा सीटों पर कल मतदान

07 मई को मुरैना, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, गुना, ग्वालियर, भिंड, सागर, विदिशा लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. गर्मी के चलते मतदान केंद्र पर अच्छी व्यवस्थाएं की गई है. सबसे ज्यादा प्रत्याशी भोपाल में है, सबसे कम प्रत्याशी भिंड में है.

फैक्ट इनफार्मेशन

1 करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 कुल मतदाता है..

9268687 -पुरुष मतदाता
8483105 -महिला मतदाता
491          -थर्ड जेंडर मतदाता
88106     -85 साल से ऊपर के मतदाता..
1804       -100 साल से ऊपर के मतदाता..
525179   -18 से 21 साल के मतदाता..
20456    -कुल मतदान केंद्र…
2043      -पिंक बूथ…
75           -दिव्यांगों द्वारा संचालित. सभी मतदान केंद्र और छाया, पानी, व्हील चेयर, कुर्सी की व्यवस्था…
5744      -अति संवेदनशील केंद्र..

Exit mobile version