1st phase lok sabha election2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद अब पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आ गई है. 19 अप्रैल को एमपी की 6 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसके लिए चुनाव आयोग तैयारियों मे जुटा हुआ था. अब आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. मध्य प्रदेश में पहले चरण की 6 सीटों – छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीधी, बालाघाट, और शहडोल – में मतदान होना है.
88 प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि इन छह सीटों में दो सीटें, शहडोल और मंडला, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इन सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा और यहां 88 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, जिसमें से 81 पुरुष और 7 महिला प्रत्याशी हैं. जबलपुर में सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी हैं, जबकि शहडोल में सबसे कम 10 प्रत्याशी हैं.
सुबह 7 बजे से 6 बजे तक होगी वोटिंग
पहले चरण की सीटों पर सुबह 7 बजे से 6 बजे तक मतदान होगा. मतदान के 90 मिनट पहले मॉक पोल शुरू होगी. बालाघाट के अंतर्गत आने वाली तीन विधानसभा सीटें – बैहर, लांजी, और परसवाड़ा – में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.
मतदाताओं से अनुरोध है कि प्रथम चरण में 6 लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को होने वाले #LokSabhaElections2024 में अपना वोट जरूर डालें, यह हम सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है : अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र@rajivkumarec@ECISVEEP@SpokespersonECI #GeneralElections2024 pic.twitter.com/UzaTJyIKdF
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 18, 2024
ये भी पढ़ें: उज्जैन में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एक्शन में कलेक्टर, 15 स्कूलों पर लगाया दो-दो लाख रुपये का जुर्माना
1 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
पहले चरण में 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 57 लाख 20 हजार 780 पुरुष, मतदाता है. तो वहीं 55 लाख 88 हजार 669 महिला, मतदाता है, जबकि 187 थर्ड जेंडर वोटर हैं. इसमें 26 लाख मतदाता 20 से 29 साल के बीच हैं.
बता दें कि मंडला में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है, जबकि बालाघाट में 9 लाख 43 हजार 429 महिला मतदाता हैं, जो पुरुष मतदाताओं से अधिक है. जबलपुर, शहडोल, सीधी में भी महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. प्रथम चरण में 13 हजार 588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 1118 महिलाओं के द्वारा संचालित होंगे. दिव्यांग मतदाताओं के लिए आयोग ने विशेष रूप से सुविधाएं प्रदान की हैं.