Lok Sabha Election2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद अब पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज शाम 6 बजे थम गया. जिन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार थमने वाला है. उनमे नाम सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों पर 17 अप्रैल बुधवार को शाम पांज बजे के बाद रोड शो, रैली और सभाओं पर प्रतिबंध लग गया. अब इन क्षेत्रों में रोड शो और रैलियां नहीं की सकेगीं. जबकि बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में यह प्रतिबंध चार बजे से लागू हो गया. ऐसे में उन सभी लोगों को निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा, जो वहां के मतदाता नहीं हैं. इसके लिए होटल, लाज और धर्मशालाओं की जांच की जा रही है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को जो उस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह क्षेत्र छोड़ना होता है. जांच अभियान चलाया जाएगा. पुलिस प्रशासन द्वारा होटल, लाज, धर्मशालाओं की जांच कर ऐसे लोगों को चिन्हित करके बाहर भेजा जाएगा, जो वहां के मतदाता नहीं हैं. इसके साथ ही संवेदनशील केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल तैनात किया गया है तो अन्य केंद्रों पर जिला पुलिस बल रहेगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने पहले चरण की 6 में से 4 सीटों पर जीत का दावा किया, बोले- ‘पूरी पार्टी एक साथ है’
18 अप्रैल गुरुवार को रवाना होगें मतदान दल
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण का मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दल गुरुवार को रवाना होंगे. रात में ही मतदान को लेकर सभी व्यवस्थाएं कर ली जाएंगी. अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मतदान केंद्रों में पहुंचाई जाएंगी. यहां मतदान से एक घंटे पहले अभ्यर्थी या उसके अधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति में माकपोल होगा. 50-50 वोट डलवाए जाएंगे.