Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: MP की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, मुरैना में Congress, BSP और BJP कैंडिडेट को किया गया नजरबंद

mp voting in third phase

मुरैना एसपी का कहना है कि वोटिंग तक अब तीनों प्रत्याशी पुलिस लाइन में रहेंगे.

Lok Sabha Election 2024: प्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है बता दें कि 9 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मत का उपयोग कर रहे हैं. प्रदेश में कुल 1 करोड़ 52 लाख 583 मतदाता अपने मत का उपयोग करने वाले हैं. कुल 127 प्रत्याशी मैदान पर है. मुरैना में प्रशासन ने भाजपा, कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशी को नजर बंद कर दिया है.

विवाद की स्थिति को देखते हुए लिया गया फैसला

बता दें की मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार और बीएसपी प्रत्याशी रमेश गर्ग और भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर को नजर बंद कर दिया गया है. विवाद की स्थिति को देखते हुए ऐहतियातन फैसला लिया गया है. वहीं इस पूरे मामले में मुरैना एसपी का कहना है कियह एक रूटीन प्रक्रिया है तीनों प्रत्याशी अपनी मर्जी से यहां पहुंचे हैं. जिससे एक दूसरे पर कोई आरोप न लगा सके. वोटिंग तक अब तीनों प्रत्याशी पुलिस लाइन में रहेंगे.

ये भी पढे़ं: MP में तीसरे चरण की 9 सीटों पर वोटिंग शुरू, 127 प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही वोटिंग

बता दें कि प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. वोटिंग के लिए कुल 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 5,744 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

दो जिलों की आठ विधानसभा सीट

मुरैना लोकसभा सीट में दो जिलों की आठ विधानसभा सीट आती हैं. इनमें श्योपुर जिले की श्योपुर, विजयपुर और मुरैना की सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह विधानसभा सीट शामिल हैं. इन आठ में से सबलगढ़, सुमावली और दिमनी पर बीजेपी के विधायक हैं. बाकी बची 6 सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं. अंबाह विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व्ड है. बीजेपी ने इस बार शिवमंगल सिंह तोमर को अपना उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस ने सत्यपाल सिंह सिकरवार को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि बसपा की तरफ से रमेश गर्ग मैदान में हैं.

Exit mobile version