Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: एमपी में तीन चरण के मतदान खत्म, अब चौथे फेज पर सबकी निगाहें, मतदान प्रतिशत कम हुआ तो प्रत्याशियों के जीत का मर्जिन हो जाएगा कम

voting

15 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान पूरा हो गया. तीसरे चरण में एमपी की 9 सीटों पर दूसरे चरण के मुकाबले औसतन बेहतर वोटिंग मानी जा सकती है. पहले चरण में 68.05 और दूसरे में 58.66 प्रतिशत वोट डाले गए थे. तीसरे चरण में 66 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. यह 2019 के औसत 66.88 फीसदी मतदान के लगभग बराबर. इससे पहले पहले चरण की 6 सीटों पर 2019 के मुकाबले 8 फीसदी और दूसरे चरण की 6 सीटों पर 9 फीसदी वोटिंग कम हुई थी.

दिग्गज नेताओं के क्षेत्र में बंपर वोटिंग

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक गिरजा शंकर का कहना है कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव से ही स्पष्ट हो गया था कि मतदान का प्रतिशत कम रहेगा. 9 संसदीय क्षेत्रों में आने वाली 72 विधानसभा सीटों में 5 महीने पहले हुए चुनाव से 9 फीसदी कम वोटिंग हुई है. इनमें 49 सीटों पर भाजपा के और 23 सीटों पर कांग्रेस विधायक हैं. पूर्व सीएम शिवराज की सीट विदिशा, दिग्विजय सिंह की राजगढ़ और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना सीट के साथ बैतूल में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. वहीं बीजेपी हो या फिर कांग्रेस दोनों पार्टियों ने खूब प्रचार किया मगर नतीजा दिखाई नहीं दे रहा है. हालांकि तीसरे चरण में बराबर करने की कोशिश की गई है. लेकिन मतदाता भी शांत चुनाव के दौरान है.

BJP और कांग्रेस के अपने तर्क

इधर कम मतदान प्रतिशत को लेकर भाजपा प्रवक्ता मिलन भार्गव का कहना है कि जनता का गुस्सा कांग्रेस के खिलाफ है. अधिक से अधिक मतदान करने के लिए पूरी बीजेपी जुटी हुई है. जिसका नतीजा है कि तीसरे चरण में मतदान बेहतर हुआ है. वहीं कांग्रेस तो नोट का समर्थन करती है. इससे स्पष्ट है कि लोकतंत्र पर कांग्रेस को भरोसा नहीं है. वही इस पूरे मामले में  कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया का कहना है कि जनता ने जमकर बीजेपी के खिलाफ मतदान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े नेताओं ने प्रचार किया लेकिन इसका असर चुनाव में दिखाई नहीं दिया. जनता आम मुद्दों को लेकर वोट कर रही है.

ये भी पढ़ें: इंदौर में कांग्रेस नेता मंजीत सिंह टुटेजा BJP में शामिल, कैलाश विजयवर्गीय बोले- वो मेरी आंखों में हमेशा चुभते थे

पहले दो चरणों में घटे मतदान ने बढ़ाई राजनीतिक दलों की चिंता

मध्य प्रदेश में पहले दूसरे चरण के चुनाव में कम मतदान को लेकर राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ गई थी. बीजेपी ने तमाम सारे कार्यकर्ताओं को मतदाताओं को वोट करने की अपील के मिशन में जुटा दिया. इधर भाजपा के आला कमान भी सक्रिय हुआ तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में संगठन और दिग्गज नेताओं की बैठक की. दूसरी तरफ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भोपाल में ज्यादा से ज्यादा मतदान को लेकर कैंप किया.

तीसरे चरण के चुनाव का प्रतिशत

सीट              2024    2019         अंतर 
राजगढ़-       75.39       79.46         (-4.07)
विदिशा-       74.05       65.70        (+8.35)
बैतूल-          72.65       78.15           (-5.5)
गुना-            71.95       70.32         (+1.63)
सागर-         65.19       65.51          (-0.32)
भोपाल-       62.29      74.39          (-12.1)
ग्वालियर-    61.68      59.78           (+1.9)
मुरैना-         58.22       61.89         (-3.67)
भिंड-           54.87       54.42        (+0.45)

पहले दो चरण का मतदान प्रतिशत

पहले चरण में छह सीटों पर 67.75% मतदान हुआ था. इन सीटों पर 2019 में 75.23% वोटिंग हुई. इस बार पिछली बार की तुलना में 7.48% कम मतदान हुआ. दूसरे चरण में छह सीटों पर 58.62 प्रतिशत मतदान हुआ. इन सीटों पर 2019 में 67.64 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार पिछली बार की तुलना में 9.05 प्रतिशत कम मतदान हुआ.

तीन चरणों को मिला कर मध्य प्रदेश में 29 सीटों में से 21 सीटों पर मतदान हो चुका है. अगले आखिरी चरण में 8 सीटों पर मतदान होगा. पहले और दूसरे चरण के मतदान के प्रतिशत से राजनीतिक दलों को जरूर निराशा हाथ लगी है. उम्मीद है कि चौथे चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़े नहीं तो नेताओं के जीत का मार्जिन भी काम हो जाएगा.

Exit mobile version