Lok SabhaElection2024: देश में इन दिनों चुनाव का माहौल है पहले और दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका हैं अब तीसरे चरण के मतदान की तैयारी जोरों शोरों है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुड़े हुए हैं, चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ स्तर तक के नेता चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोक दे रहे हैं फिर चाहे वह राहुल हो या पीएम मोदी दोनों के प्रदेश में लगातार सभाओं का दौर जारी है.
बीजेपी और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की सभाएं तय की जा रहीं हैं. कांग्रेस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जनसभा के कार्यक्रम जारी कर दिए हैं. अब बीजेपी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा कार्यक्रम घोषित किया है.
दूसरे चरण के मतदान के बाद अब सियासी दलों के दिग्गजों का तीसरे और चौथे चरण पर फोकस बढ़ गया है. इससे पहले प्रधानमंत्री एमपी का आधा दर्जन बार चुनावी दौरा कर चुके हैं. उन्होंने 7 अप्रैल को जबलपुर में रोड शो कर एमपी में चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी.
लोकसभा चुनाव में एमपी में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे लगातार जारी हैं. वे 6 मई को फिर एमपी का दौरा करेंगे. यह उनका लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश का सातवां दौरा होगा.
ये भी पढ़ें: MP के ग्वालियर में लव जिहाद का मामला, 3 साल से लड़की का शोषण कर रहा था आरोपी
6 मई को MP में मोदी, धार में होगी जनसभा
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नया दौरा घोषित कर दिया गया है. वे 6 मई को एमपी का दौरा करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी धार और बड़वानी में जनसभा को संबोधित करेंगे. खरगोन-बड़वानी सीट पर बीजेपी की ओर से सांसद गजेंद्र सिंह पटेल और धार में पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर प्रत्याशी हैं. इन सीटों पर बीजेपी पीएम की सभा से आठ सीटों को साधेगी.
दूसरे चरण तक MP में आधा दर्जन सभाएं
इससे पहले प्रधानमंत्री एमपी का आधा दर्जन बार चुनावी दौरा कर चुके हैं. उन्होंने 7 अप्रैल को जबलपुर में रोड शो कर एमपी में चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. इसके बाद 9 अप्रैल को बालाघाट, 14 अप्रैल को होशंगाबाद के पिपरिया, 19 अप्रैल को दमोह, 24 अप्रैल को सागर, हरदा और भोपाल और 25 अप्रैल को मुरैना में कार्यक्रम किए.