Lok Sabha Election2024: उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन मे आम सभा हुई. आमसभा का आयोजन शहीद पार्क में किया गया. यहां राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा शामिल थे. वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार सहित मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया पर जमकर निशाना साधा. पायलट ने कहा कि भाजपा ने 300 सीट पर रहते हुए विपक्ष को दबाया. अब 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी के नेता मंच से संविधान बदलने की बात का क्यों खण्डन कर रहे है.
84 प्रतिशत किसान कर्जदार: जीतू पटवारी (प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष)
जीतू पटवारी ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में सपने दिखाए कालाधन, 15 लाख खाते में, महंगाई, किसानो की डबल इनकम, दो करोड़ रोजगार,चाइना को लाल आँख दिखाएंगे,100 स्मार्ट सिटी बनेंगी, डालर मजबूत होगा,जनता ने उन पर भरोसा किया ,थाली ताली बजवाई, मोबाइल की लाइट जलवाई, इसके बाद भी कोरोना काल में 1 करोड़ हत्या हुई इसका कौन जिम्मेदार है. पटवारी ने आरोप लगाया कि आज 84 प्रतिशत किसान कर्जदार है, 82 प्रतिशत बच्चे बेरोजगार है, 141 लोगो पर ED और CBI में केस दर्ज हुआ जिसमें से 121 लोगो ने बीजेपी ज्वाइन कर ली.
Live : उज्जैन लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री महेश परमार जी की नामांकन रैली!!https://t.co/5CCXhFAWox
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 25, 2024
ये भी पढ़ें: 26 अप्रेल को MP की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, चुनावी मैदान में 80 उम्मीदवार
एक दिन में 147 सांसदों को निलंबित किया गया: सचिन पायलट (पूर्व उप मुख्यमंत्री राजस्थान)
सचिन पायलट ने कहा कि 10 साल में हमने कुछ पाया और कुछ खोया, बीजेपी के महंगाई भ्रष्टाचार किसानो की आय दुगनी के भाषण पर जनता ने 2019 में 300 पार पहुंच दिया , लेकिन केंद्र सरकार किसानो के खिलाफ ने तीन काले कानून बनाये, नोटबंदी जीएसटी ,सिटिंग सीएम को जेल में डाला विपक्ष की आवाज को दबाया , एक दिन में 147 सांसदों को निलंबित किया गया.
सभा के बाद भरा नामांकन
सभा खत्म होने के बाद कांग्रेस ने प्रत्याशी महेश परमार अपना नामांकन जमा करने के लिए रैली से निकले, रैली संत बालीनाथ प्रतिमा चौराहा से शुरू हुई और संकुल भवन से पहले समाप्त हो गई. बता दें की परमार 22 अप्रैल को नामांकन भर चुके थे, लेकिन शपथ पत्र विशेष फार्मेसी उन्होंने 25 अप्रेल को पूरी की. इससे पहले 22 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी सांसद अनिल फिरोजिया ने भी रोड शो किया था, जिसमें भारी संख्या में लोगों को देखते हुए परमार ने आज रोड शो किया है.