Lok Sabha Election2024: देश में लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण शुरू हो गया है. 07 मई को प्रदेश 9 लोकसभा सीटो पर वोटिंग शुरु है. जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमे मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल लोकसभा सीट शामिल है. इन लोकसभा सीटो से कुल 127 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कई शहरों में सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगनी शुरु हो गई हैं.
एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता करेंगे मतदान
बता दें की तीसरे चरण में प्रदेश में कुल एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता करेंगे. ये वोटर अपने मतदान से 127 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. कुल 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 5,744 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.
16000 से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 16011 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरे की जरिए निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा मतदान केंद्रों के बाहर भी वेब कास्टिंग के जरिए निगरानी व्यवस्था की गई है. जिससे सामाजिक तत्व किसी प्रकार से चुनाव के दौरान दखल ना पैदा कर सके. सभी रिटर्निंग ऑफिसर जिले मुख्यालय से वेब कास्टिंग के जरिए मतदान केंद्रों पर नजर रख रहे हैं.