Lok Sabha Election 2024: देश में इस वक्त लोकसभा दौर जारी है. अबतक चार चरणों के लिए मतदान हो चुका है. वहीं पांचवें चरण के लिए सोमवार को मतदान होगा. इस चरण मेंदेश के आठ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 49 सीटों पर मतदान होंगे. सभी सीटों से 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें मुंबई की सभी छह सीटें शामिल हैं. ऐसे में इस चरण के साथ ही महाराष्ट्र की 13 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा.
2019 में NDA ने जीती 34 सीटें
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण की इन 49 सीटों में से विपक्षी दल INDIA ब्लॉक ने 6 और सत्तारूढ़ NDA ने 34 सीटें जीती. अकेले भारतीय जनता पार्टी ने इनमें से 32 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर ही सिमट कर रह गई, वह थी उत्तर प्रदेश में गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट. बाकी बची 9 सीटों में 7 सीटें अविभाजित शिवसेना और 2 सीटें बीजू जनता दल (BJD) ने ने जीती थी. वहीं वोट शेयर की बात करें तो NDA को 42.85% वोट मिले, जबकि INDIA ब्लॉक की पार्टियों को 28.83% वोट मिले थे.
महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा प्रत्याशी
वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में NDA इन 49 सीटों में से 29 सीटें जीती थीं और INDIA ब्लॉक की पार्टियों ने 10 सीटें जीती थी. साथ ही 10 सीटें अन्य पार्टियों के खाते में गई थी. बता दें कि सोमवार को 695 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें सबसे ज्यादा बहुजन समाज पार्टी ने 46 उम्मीदवार उतारे हैं. इसके बाद BJP ने 40 और कांग्रेस ने 18 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. महाराष्ट्र में आखिरी 13 सीटों पर मतदान के इस चरण में सबसे ज्यादा 264 उम्मीदवार हैं, उसके बाद उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 144 और पश्चिम बंगाल की सात सीटों पर 88 उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बीच जेल से बाहर आना चाहता है Gurmeet Ram Rahim, HC से बोला- मैं पैरोल का हकदार
पांचवें चरण में 159 दागी उम्मीदवार
इसके साथ ही पांचवें चरण में 159 दागी उम्मीदवार हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 62 उम्मीदवार हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश से 29 और पश्चिम बंगाल से 21 उम्मीदवार मैदान में हैं. महाराष्ट्र के नासिक लोकसभा सीट पर 10 और झारखंड के चतरा लोकसभा सीट 9 उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. प्रमुख दलों में BJP के सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार हैं. इनकी संख्या 19 है. यह सभी उम्मीदवारों का 48% है. इसके बाद कांग्रेस के पास आठ यानी 44% और BSP के पास भी आठ यानी 17% उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘INDI अलायंस बिना दूल्हे की बारात, अगर पुलिस को डर है तो…’, योगी कैबिनेट के मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान
कांग्रेस से 15 यानी 83% उम्मीदवार करोड़पति
करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें तो 227 करोड़पति उम्मीदवारों में से सबसे ज्यादा 87 उम्मीदवार महाराष्ट्र से आते हैं. इसके बाद 53 उम्मीदवारों के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे और 20 उम्मीदवारों के साथ पश्चिम बंगाल तीसरे स्थान पर है. आंकड़ों की बात करें तो प्रमुख पार्टियों में इस चरण में सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार BJP से हैं. BJP की ओर से 36 यानी 90% उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसके बाद BSP से 20 यानी 43% उम्मीदवार करोड़पति हैं और कांग्रेस से 15 यानी 83% उम्मीदवार करोड़पति हैं. पांचवें चरण में 10 सबसे अमीर उम्मीदवारों में से पांच BJP से हैं, जिनमें से दो टॉप थ्री में शामिल हैं.