Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में MVA ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है. इसके तहत 21 सीटों पर शिवसेना का उद्धव गुट, 10 सीटों पर एनसीपी और 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.
Lok Sabha Election 2024

MVA में हुआ सीटों का बंटवारा, कहां से कौन लड़ेगा?

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है. विपक्षी गठबंधन के बीच हुए सीट शेयरिंग समझौते के तहत शिवसेना यूबीटी 21 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं शरद पवार की पार्टी एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा 17 सीटे कांग्रेस को मिली है. प्रदेश की राजधानी मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तीनों दलों के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में घोषणा हुई.

इस दौरान कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, ‘कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. हमें तानाशाही से लड़ना होगा. गठबंधन के लिए सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर में बैठाया गया. हमने सीट शेयरिंग की समस्या खत्म कर दी है. हमारे कार्यकर्ताओं को भी बीजेपी को हराने के लिए बड़ा दिल दिखाना चाहिए.’

“असली शिवसेना और एनसीपी हमारे साथ”

नाना पटोले ने आगे कहा, ‘वे हमारे गठबंधन को मुस्लिम लीग बता रहे हैं, वह डरे हुए है. वोट ट्रांसफर होगा. हमारे साथ असली एनसीपी और असली शिवसेना है. लोग हमारे लिए चुनाव लड़ रहे हैं. वे मोदी के लिए वोट मांग रहे हैं. लोग मोदी को वोट क्यों देंगे?’

“हम देश के पीएम नहीं एक भ्रष्ट नेता की आलोचना कर रहे हैं”

वहीं शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘सीटों पर लड़ने की इच्छा सभी की है. इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है. जीतने की क्षमता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. यह भी रखें कि हमारी लड़ाई महत्वपूर्ण है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘कल प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आए थे… एक तो कल सूर्यग्रहण था, अमावस भी थी और पीएम मोदी की सभा भी थी… प्रधानमंत्री अगर एक पार्टी का प्रचार करने लगें तो ये अच्छी बात नहीं होगी… अगर हम उनकी (पीएम मोदी) आलोचना कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि हम देश के प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि हम ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ यानी भाजपा के एक नेता की आलोचना कर रहे हैं.’

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘वह (मोदी) सिद्धातों पर आधारित नेतृत्व नहीं दे पाए हैं. वह बाहर आकर कह रहे हैं कि हम नकली सेना हैं..उन्होंने लोगों पर छापे मारे और चुनावी बांड में पैसे लिए. भ्रष्ट जनता पार्टी और उनके साथ वसूली सेना है. उन्होंने एक वॉशिंग मशीन खोली है. उनके साथ दाग अच्छे हैं वाला वॉशिंग पाउडर हैं.’

ज़रूर पढ़ें