Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों के मतदान हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता की ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं और रैलियां कर रहे हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) भी जमकर रैलियां कर रहे हैं. इसके लिए वह रविवार को कर्नाटक पहुंचे. कर्नाटक में उन्होंने चार रैलियों को संबोधित किया. कर्नाटक के बेलगावी, उत्तर कन्नड, देवांगरे और बेल्लारी में उन्होंने जनसभा की. बेल्लारी में जनसभा को संबोधित करते दौरान उन्होंने कांग्रेस और ‘INDI’ गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
‘आपका वोट न होता और दिल्ली में मजबूत सरकार न होती’
बेल्लारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 से पहले, दिल्ली के राजनीति के गलियारों में दलालों का जोर रहता था. होटलों के कमरे सालों साल के लिए दलालों के नाम पर बुक रहते थे. दलाली से ही दिल्ली में सारे काम करवा लिए जाते थे. 2014 से इन सारे गलियारों में स्वच्छता अभियान हो गया है. यह सारे दलाल दिल्ली छोड़कर राज्यों में दुकानें खोज रहे हैं.’ पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, ‘जो लोग पड़ोस से आतंकवाद एक्सपोर्ट करते थे, आज उनको आटा इंपोर्ट करने में लाले पड़ रहे हैं. यह जो परिवर्तन आया है, वो आपके एक वोट की ताकत से आया है. अगर आपका वोट न होता और दिल्ली में मजबूत सरकार न होती तो आज भी बम धमाके होते रहते और निर्दोष लोग मरते रहते.’
"…2014 से पहले, दिल्ली की राजनीति के गलियारों में दलालों का जोर रहता था. अब ये सारे दलाल दिल्ली छोड़कर अलग राज्यों में दुकानें खोज रहे हैं…", बल्लारी से कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी @narendramodi#LokasabhaElection2024 #PMModi #KarnatakaElections #Delh #VistaarNews pic.twitter.com/2fVIEJjz5f
— Vistaar News (@VistaarNews) April 28, 2024
PFI कांग्रेस के लिए लाइफलाइन बन गई- PM Modi
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस और उसके सहयोगी चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, भारत विकास करके रहेगा. वह कितनी भी कोशिश कर लें, कर्नाटक का विकास होगा. कांग्रेस का एजेंडा है- खुद कोई काम न करो. अपराध और आतंक को वोट बैंक के तराजू पर नहीं तोला जा सकता, वोट बैंक के नजरिए से नहीं देखा जा सकता, लेकिन कांग्रेस अपनी घटिया वोट बैंक वाली सोच से छुटकारा पाने को न तो तैयार है और न ही इच्छुक है. पीएफआई के इरादे और लक्ष्य के बारे में कौन नहीं जानता? हमने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया. लेकिन दूसरी तरफ देखिए, वही PFI कांग्रेस के लिए लाइफलाइन बन गई है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस, केवल राजनीतिक लाभ के लिए, पीएफआई के प्रति सहानुभूति रखने लगी है.
एक समय था जब हर जगह असुरक्षा का माहौल था- PM Modi
बेल्लारी में पीएम ने आगे कहा, ‘एक समय था जब हर जगह असुरक्षा का माहौल था और एक समय है जब ‘मोदी घर में घुस कर मारता है. यदि आतंकवादियों के लिए बुरे दिन मौजूद हैं, तो इसके पीछे क्या कारण है, यदि शांति कायम है तो इसके पीछे का कारण क्या है? दोनों का उत्तर है, आपका वोट!’ उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया, जिन्होंने धारा 370 को निरस्त करने का विरोध किया, जिन्होंने हमेशा राष्ट्र के हितों के खिलाफ काम किया, जनता कांग्रेस को अपने वोट से जवाब देगी. कांग्रेस का भ्रष्ट ‘पंजा’ आपकी संपत्ति हड़पना चाहता है. कांग्रेस के दार्शनिक एवं मार्गदर्शक ने अमेरिका से भारत में लोगों की संपत्तियों का एक्स-रे कराने का निर्देश दिया है.