Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: पश्चिम बंगाल में PM Modi ने ममता सरकार को घेरा, बोले- TMC ने मां को भय दिया, माटी का अपमान किया

PM Modi, Lok Sabha Election

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. सिर्फ एक चरण का ही मतदान बचा है. इस बीच एक जून को सातवें और आखिरी चरण में होने वाले मतदान के साथ आम चुनाव खत्म हो जाएगा. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) जमकर रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में वह एक बार फिर से पश्चिम बंगाल पहुंचे. पश्चिम बंगाल के बारासात और जादवपुर में उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने TMC पर जमकर हमला बोला.

तुष्टिकरण के लिए TMC ने CAA के खिलाफ झूठ फैलाया- PM Modi

पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कहा, ‘संदेशखाली की बहनों ने इंसाफ मांगा, तो TMC ने उनको ही टारगेट कर दिया. मैं बशीरहाट से उम्मीदवार हमारी बहन रेखा पात्रा के साहस और हिम्मत की सराहना करता हूं. वह TMC की इतनी बड़ी सत्ता से टकरा रही हैं. TMC ने मां को भय दिया है, माटी का अपमान किया है. यहां तक कि महिला MLA जो TMC के अंदर गुंडागर्दी के खिलाफ बोलती हैं, उनको भी टारगेट किया जा रहा है. तुष्टिकरण की राजनीति के कारण TMC ने CAA के खिलाफ भी झूठ फैलाया है, लेकिन आज पूरा देश देख रहा है कि सैंकड़ों शरणार्थियों को नागरिकता मिल गई है. कांग्रेस, CPM और TMC तीनों ही पश्चिम बंगाल की गुनहगार हैं’.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होते ही साधना में लीन होंगे PM Modi, स्वामी विवेकानंद ने भी यहीं लगाया था ध्यान

TMC के नेताओं के पास से नोटों के पहाड़ निकले- PM Modi

पीएम मोदी ने कहा, ‘मतुआ समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता मिलने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. यह नागरिकता देश का संविधान दे रहा है. मैं आपको एक और गारंटी दूंगा कि TMC तो क्या दुनिया की कोई भी ताकत CAA लागू होने से नहीं रोक सकती. अब मोदी देश को और विशेषकर पश्चिम बंगाल को एक और बड़ी गारंटी दे रहा है – जिसने खाया है, उससे बाहर निकालूंगा और जिसका खाया है, उसको लौटाऊंगा. TMC के नेताओं के पास से नोटों के जो पहाड़ निकले हैं, उस पैसे का हिसाब होगा. पहले बंगाल को कांग्रेस ने लूटा, फिर लेफ्ट ने लूटा और अब TMC दोनों हाथों से लूट रही है.’

Exit mobile version