Vistaar NEWS

PM Modi Nomination: पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार किया नामांकन, महादेव की नगरी बना सियासी ‘रणक्षेत्र’

PM Modi

PM Modi

PM Modi Nomination: पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है. इस सीट से उन्होंने 2014 और 2019 में लगातार दो बार बड़े अंतर से जीत हासिल की है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर वाराणसी में तीसरी जीत पर है. पीएम के नामांकन कार्यक्रम में NDA का पूरा कुनबा जुटा रहा. गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. इसके अलावा लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सहित एनडीए सहयोगियों के भाग लेने की उम्मीद है. वहीं योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पुष्कर सिंह धामी, मोहन यादव, विष्णु देव साई, एकनाथ शिंदे, भजन लाल शर्मा, हिमंत बिस्वा शर्मा, नायब सिंह सैनी, प्रमोद सावंत, प्रेम सिंह तमांग और माणिक साहा की भी मौजूदगी रही. 2014 में पीएम मोदी वाराणसी के साथ-साथ गुजरात के वडोदरा से भी चुनाव लड़े थे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय तीसरी बार लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वाराणसी में सातवें और अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा. यहां पढ़ें पल पल के अपडेट्स
Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने बनारस के रोड शो का वीडियो किया शेयर

राकेश कुमार

पीएम मोदी ने दाखिल किया नामांकन

राकेश कुमार

यहां देखिए पीएम का नामांकन लाइव

राकेश कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने DM कार्यालय पहुंचे

राकेश कुमार

पुष्य नक्षत्र में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे पीएम मोदी


पीएम मोदी ने गंगा सप्तमी के अवसर पर दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा करने के बाद क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हुए। पीएम गंगा सप्तमी के साथ ही पुष्य नक्षत्र में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

राकेश कुमार

मां गंगा की पूजा करते हुए पीएम मोदी का वीडियो

राकेश कुमार

काल भैरव मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी काल भैरव मंदिर पहुंच गए हैं. वह यहां दर्शन करेंगे और उसके बाद एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी पर्चा भरेंगे.

राकेश कुमार

पीएम मोदी ने भावुक वीडियो जारी कर बताया क्यों है काशी खास

राकेश कुमार

“PM मोदी का मिशन जरूर सफल होगा”: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था… प्रधानमंत्री मोदी का मिशन जरूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं…”

Exit mobile version