PM Modi Nomination: पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार किया नामांकन, महादेव की नगरी बना सियासी ‘रणक्षेत्र’

PM Modi Nomination: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय तीसरी बार लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वाराणसी में सातवें और अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा.
PM Modi

PM Modi

PM Modi Nomination: पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है. इस सीट से उन्होंने 2014 और 2019 में लगातार दो बार बड़े अंतर से जीत हासिल की है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर वाराणसी में तीसरी जीत पर है. पीएम के नामांकन कार्यक्रम में NDA का पूरा कुनबा जुटा रहा. गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.

इसके अलावा लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सहित एनडीए सहयोगियों के भाग लेने की उम्मीद है. वहीं योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पुष्कर सिंह धामी, मोहन यादव, विष्णु देव साई, एकनाथ शिंदे, भजन लाल शर्मा, हिमंत बिस्वा शर्मा, नायब सिंह सैनी, प्रमोद सावंत, प्रेम सिंह तमांग और माणिक साहा की भी मौजूदगी रही.

2014 में पीएम मोदी वाराणसी के साथ-साथ गुजरात के वडोदरा से भी चुनाव लड़े थे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय तीसरी बार लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वाराणसी में सातवें और अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा. यहां पढ़ें पल पल के अपडेट्स

ज़रूर पढ़ें