Rajvir Singh Diler: हाथरस से BJP सांसद राजवीर सिंह दिलेर का हार्ट अटैक से निधन, पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में नहीं दिया था टिकट

Rajvir Singh Diler: उत्तर प्रदेश के हाथरस लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. सांसद राजवीर दिलेर की अलीगढ़ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
Rajvir Singh Diler

हाथरस से BJP सांसद राजवीर सिंह दिलेर का हार्ट अटैक से निधन

Rajvir Singh Diler Died: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान में सिर्फ 48 घंटे का ही समय बचा है. इस बीच उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश के हाथरस लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. सांसद राजवीर दिलेर की अलीगढ़ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

लोकसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका

बता दें कि राजवीर दिलेर ने BJP के टिकट पर 2019 लोकसभा चुनाव में हाथरस सीट से जीत दर्ज की थी. राजवीर दिलेर के पिता किशन लाल दिलेर भी हाथरस सीट से सांसद रह चुके थे. इस बार के चुनाव में BJP ने इस बार 2024 के चुनाव में उनका टिकट काटकर हाथरस सीट अनूप वाल्मिकी को अपना प्रत्याशी बनाया है. हाथरस में 7 मई को मतदान होना है. अब ऐसे में उनकी मौत के बाद लोकसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका लगा है.

पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे राजवीर सिंह

बताया जा रहा है कि BJP सांसद राजवीर सिंह दिलेर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. वहीं लोकसभा चुनाव में हाथरस से उनका टिकट तय माना जा रहा था. इसके बावजूद भी उनका टिकट कट गया था, जिससे वह चिंतित बताए जा थे. उनकी मौत के बाद उनके परिजन अलीगढ़ आवास पर शव लेकर पहुंचे. वहीं राजवीर दिलेर की मौत के बाद से पूरे भारतीय जनता पार्टी में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें: Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ RBI का सख्त एक्शन, नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगाई रोक

राजवीर सिंह के पिता भी चार बार चुने गए सांसद

बताते चलें कि राजवीर सिंह दिलेर के पिता किशन लाल दिलेर भी हाथरस सीट से लगातार चार बार सांसद चुने गए थे. उन्होंने साल 1996 से साल 2004 तक लगातार हाथरस सीट पर जीत दर्ज की थी. राजवीर दिलेर सासंद बनने से पहले अलीगढ़ की ही इगलास विधानसभा क्षेत्र से साल 2017 में विधायक चुने गए थे. बाद में वह 2019 के चुनाव में हाथरस से सांसद बने.

ज़रूर पढ़ें