‘मैं अंसारी हूं, माफिया नहीं’, गाजीपुर में अफजाल की अपील, ‘बुलडोजर मॉडल’ पर कही बड़ी बात

UP Lok Sabha Election 2024: माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गांवों में कह रहे हैं कि सरकार उन्हें माफिया कहती है, लेकिन वह हमेशा गरीबों के मसीहा रहे हैं.
Lok Sabha Election, Afzal Ansari

गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी

UP Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश में यह चुनाव धीरे-धीरे पूर्वांचल की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में गाजीपुर सीट पर हलचल तेज हो गई है. इस सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी चुनावी प्रचार में जुट गए हैं. माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गांवों में कह रहे हैं कि सरकार उन्हें माफिया कहती है, लेकिन वह हमेशा गरीबों के मसीहा रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्या कभी आपने किसी माफिया को हवाई चप्पल या 12 साल पुरानी कार चलाते हुए देखा है.

BJP सरकार के बुलडोजर मॉडल पर उठाया सवाल

अफजाल अंसारी अपने चुनाव प्रचार में दावा कर रहे हैं कि माफिया मुख्तार को सरकार ने जेल के अंदर जहर देकर मारा गया. मुझे सरकारी मेडिकल रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है. अगर हमारी सरकार बनती है, तो सच्चाई सामने आएगी और बड़े-बड़े अपराधी जेल जाएंगे. गौरतलब है कि, दो महीने पहले यूपी की बांदा जेल में उनके भाई मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी. इसके बाद से अफजाल अंसारी न्याय की मांग रहे हैं. वह हर रैली में लोगों के साथ इसे लेकर भावनात्मक जुड़ाव पैदा कर रहे हैं. वहीं अफजाल BJP सरकार के बुलडोजर मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि बुलडोजर अंसारी परिवार के खिलाफ गाजीपुर में सबसे ज्यादा चला है.

यह भी पढ़ें: ‘आपको अपना बेटा सौंप रही हूं’, रायबरेली में Sonia Gandhi की भावुक अपील, कहा- राहुल आपको नहीं करेंगे निराश

2019 में मनोज सिन्हा को अफजाल ने हराया था

बता दें कि, यूपी की योगी सरकार की ओर से कोर्ट में अंसारी बंधुओं के खिलाफ पैरवी ने मुख्तार अंसारी को जेल भेज दिया था और अफजाल अंसारी को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत पहली सजा मिली. उन्हें पहले कृष्णानंद राय हत्याकांड में बरी कर दिया गया था. भारतीय जनता पार्टी के गढ़ वाराणसी के बगल में स्थित गाजीपुर का इलाका सपा का किला माना जाता है. साल, 2022 के विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल ने गाजीपुर विधानसभा की सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान अफजाल अंसारी ने बतौर बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी BJP के दिग्गज नेता मनोज सिन्हा को हराया था. इस बार वह फिर से सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.

ज़रूर पढ़ें