Bihar Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है. इस बीच बिहार में भी सियासी हलचल तेज है. ऐसे में मुजफ्फरपुर के वैशाली लोकसभा सीट पर संन्यासी बाबा का नामांकन चर्चा में आ गया है. दरअसल, सोमवार को मुजफ्फरपुर के वैशाली लोकसभा सीट से बाल संन्यासी बाबा ने नामांकन दाखिल किया. गले में रुद्राक्ष और कान में कुंडल धारण किए बाबा जब समाहरणालय पहुंचे तो उन्हें देखने वालों की भीड़ जुट गई.
NDA प्रत्याशी बीना देवी का किया जमकर विरोध
नामांकन पर्चा दाखिल करने के बादसंन्यासी बाबा ने अपने मठ के संन्यासी और अपने समर्थकों के साथ जय श्रीराम और जय भवानी का नारे भी लगाए. इसके साथ ही उन्होंने वैशाली में राम राज्य की स्थापना और विकास का बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद वह वैशाली में एयरपोर्ट बनवाने का काम करेंगे. एम्स, मेडिकल कॉलेज बनवाएंगे और रेलवे स्टेशन का भव्य विकास करेंगे और साथ ही गरीब और मजदूरों का भी ध्यान रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने
NDA प्रत्याशी बीना देवी का जमकर विरोध भी किया.
संन्यासी बाबा पीएम नरेंद्र मोदी को देंगे समर्थन
बताया जा रहा है कि बाल संन्यासी बाबा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बड़े फैन हैं. कहा यह भी जा रहा है कि सीएम योगी को ही देखकर उन्होंने राजनीति में आने का बड़ा फैसला लिया है. उनका कहना है कि देश में राम राज स्थापित हो इसलिए चुनाव लड़े रहे है. बता दें कि वह वैशाली लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह अपना समर्थन से पीएम नरेंद्र मोदी को देंगे. उन्होने यह भी कहा कि NDA उम्मीदवार अपने धनबल से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन हम जनबल से चुनाव लड़ेंगे.