Vistaar NEWS

Maharashtra: चुनाव में हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबरों पर नाना पटोले का आया रिएक्शन, बोले- किसने कहा कि…

Nana Patole

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Maharashtra: महाराष्ट विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी में हाहाकार मंचा हुआ है. इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस की तरफ से बड़ी खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के दो दिन बाद प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है. अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबरों के बीच पटोले का रिएक्शन सामने आया है. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इस्तीफे की ख़बरों को झूठा बताया है.

इधर, पटोले के रिजाइन पर महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी ने इन खबरों का पूरी तरह से खंडन कर दिया है. एमपीसीसी ने कहा कि ये खबरें झूठी हैं और दुर्भावनापूर्ण तरीके से फैलाई जा रही हैं. मौजूदा महायुति ने महाराष्ट्र चुनावों में 235 सीटें और 49.6 फीसदी वोट शेयर हासिल करते हुए बंपर जीत दर्ज की थी. वहीं महाविकास अघाड़ी 49 सीटों और 35.3 फीसदी वोटों के साथ बहुत पीछे रह गई.

इस बार राज्य में हुए चुनाव में कांग्रेस बड़ी मुश्किल से दहाई के आंकड़े तक पहुंची है. उसे महज 10 सीटों से संतोष करना पड़ा है, जबकि लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र में पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. वहीं, नाना पटोले ने इस बार साकोली सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे. पटोले साकोली सीट से चार बार के विधायक हैं. फिर भी उन्हें इस सीट से जीत दर्ज करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस बार के चुनाव में उन्हें महज 208 मतों के अंतर से जीत मिली थी.

यह भी पढ़ें: Winter Session: हंगामे की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र का पहला दिन, धनखड़-खड़गे के बीच बहस, उठा गौतम अडानी का मुद्दा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने 2021 में बालासाहेब ठाकरे की जगह महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला था. उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनावों में बेहतर जीत हासिल की थी. इसमें उन्होंने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा और 13 सीटों पर जीत हासिल की. रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि नव-निर्वाचित महायुति सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र और अभियान भाषणों में किए गए वादों को पूरा करे.

Exit mobile version