Vistaar NEWS

बस 3 सिंचाई में 80 क्विंटल पैदावार…मध्य प्रदेश में आ गई गेहूं की नई किस्म, खेती करके लखपति बन जाएंगे किसान!

गेहूं की खेती

गेहूं की खेती

MP News: अगर आप सोच रहे हैं कि खेती से कितना पैसा कमाया जा सकता है, तो ये खबर पढ़कर आपका नजरिया बदल जाएगा! बुंदेलखंड के किसान अब गेहूं की एक नई किस्म से लखपति बनने की राह पर हैं, और इसके लिए उन्हें बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. बस 3 सिंचाई और खेतों में उतारी गई HI 1650 और HI 1655 किस्मों की गेहूं, और हो गया किसान का काम आसान!

गेहूं की नई किस्म क्यों है खास?

इंदौर के कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित की गई ये दो नई किस्में, HI 1650 और HI 1655, बिल्कुल अलग हैं. ये शरबती गेहूं के विकल्प के रूप में आई हैं, और इनकी खासियत सिर्फ पैदावार में ही नहीं, बल्कि इनकी चमकदार पीली रंगत और पोषण में भी छिपी है. जिंक, आयरन और प्रोटीन से भरपूर, ये गेहूं खासतौर पर ब्रेड, बिस्कुट, और चपाती बनाने में इस्तेमाल होती हैं. यहीं नहीं, बड़ी-बड़ी कंपनियां, जैसे ब्रेड और बिस्कुट बनाने वाली कंपनियां, इस गेहूं के लिए मोटी रकम चुकाती हैं.

क्या है इसका राज?

अब सबसे मजेदार हिस्सा! इस गेहूं की पैदावार 3 सिंचाई में 70 से 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो जाती है. यानी, किसान जितनी कम मेहनत करते हैं, उतना ज्यादा मुनाफा कमाते हैं. और यह सबसे अहम है. इस गेहूं का रंग सोने की तरह चमकता है! ब्रेड और बिस्कुट कंपनियां इसका इस्तेमाल ज्यादा करती हैं, और किसान इसके अच्छे दाम कमा सकते हैं. अब सोचिए, अगर यह गेहूं आपके खेतों में हो, तो आप भी लखपति बन सकते हैं!

बुंदेलखंड के लिए एक शानदार मौका

सागर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. केएस यादव का कहना है कि बुंदेलखंड की मिट्टी और जलवायु के हिसाब से यह गेहूं की किस्म पूरी तरह से फिट बैठती है. इसका मतलब है कि यहां के किसान इसे उगाकर न सिर्फ अच्छा उत्पादन पा सकते हैं, बल्कि इसे अच्छे दाम में बेचकर भी तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर से लेकर श्री श्री रविशंकर तक…बिहार की सियासत में हिंदुत्व की त्रिमूर्ति का तगड़ा इफेक्ट, टेंशन में महागठबंधन!

क्यों है यह किस्म किसानों के लिए जबरदस्त?

ज्यादा पैदावार: यह गेहूं की किस्म प्रति हेक्टेयर 70-80 क्विंटल तक पैदावार देती है, जिससे किसानों को भरपूर फसल मिलती है.

बेहतर दाम: ब्रेड और बिस्कुट कंपनियों में इसकी भारी डिमांड है, और किसान इसे अच्छे दामों पर बेच सकते हैं.

स्वास्थ्यवर्धक गुण: इसमें जिंक, आयरन और प्रोटीन की भरपूर मात्रा है, जो इसे पोषण के हिसाब से भी बेहतरीन बनाती है.

अब किसान कैसे बन सकते हैं लखपति?

अगर आप किसान हैं और खेती में कुछ नया करना चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन मौका है. गेहूं की इन नई किस्मों से आप न केवल ज्यादा पैदावार पा सकते हैं, बल्कि अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं. तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी खेती आपको सच्चे मायने में लखपति बनाए, तो यह मौका हाथ से जाने न दें! बस कुछ सिंचाई और सही किस्म की खेती, और हो जाइए तैयार लखपति बनने के लिए!

Exit mobile version