Vistaar NEWS

MP News: बालाघाट में CM मोहन यादव के सामने 10 नक्सलियों का सरेंडर, 77 लाख का इनामी नक्सली कबीर भी शामिल

10 Naxalites surrendered before CM Dr Mohan Yadav.

CM डॉ मोहन यादव के सामने 10 नक्सलियों ने हथियार डाले.

MP Naxalites Surrender: मध्य प्रदेश के इतिहास में बालाघाट में सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर हुआ. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने 10 इनामी नक्सलियों ने हथियार डाले. इनमें 77 लाख का इनामी नक्सली कबीर भी शामिल है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 4 महिला और 6 पुरुष नक्सली शामिल हैं.

‘मंडला डिंडोरी बालाघाट डेंजर जोन से बाहर’

मध्य प्रदेश के इतिहास में नक्सलियों के सबसे बड़े सरेंडर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ी उपलब्धि बताया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सफलता का नया प्रतिमान बन रहा है. मंडला डिंडोरी बालाघाट डेंजर जोन से बाहर आ गए हैं. मध्यप्रदेश में किसी को भी हथियार नही उठाने दिया जाएगा.’

इन नक्सलियों ने किया सरेंडर

  1. सुरेंद्र उर्फ कबीर (SZCM, सचिव MMC)
  2. राकेश होडी उर्फ मनीष (SZCM, KB डिवीजन)
  3. समर (ACM, भोरमदेव AC)
  4. लालसू (गार्ड, सुरेंद्र उर्फ कबीर)
  5. शीला (ACM, भोरमदेव AC)
  6. नवीन (ACM)
  7. जरीना (ACM)
  8. शिल्पा
  9. सुनीता
  10. एक और कबीर गनमैन

सुरक्षा बल लगातार चला रहे हैं नक्सल विरोधी अभियान

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 30 मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त की डेडलाइन दी है. इसके मद्देनजर सुरक्षाबल लगातार नक्सली विरोधी अभियान चला रहे हैं. MMC (मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़) डिवीजन में भी नक्सलियों के बीच भगदड़ मची हुई है. इसी कारण नक्सली या तो मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं या नक्सली सरेंडर कर कर रहे हैं.

Exit mobile version