Vistaar NEWS

Shahdol में आसमान से गिर रहे कौवे! 100 से ज्यादा की मौत, बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि, हरकत में आया प्रशासन

100 crows died in Shahdol, bird flu confirmed

सांकेतिक तस्वीर

Shahdol Bird Flu Alert: शहडोल जिला मुख्यालय से लगभग 110 किलो मीटर दूर झीक बिजुरी क्षेत्र के मैरटोला करौदी में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही कौओ की मौत लोग दहशत के साये में है. उनके घरों, खेत-खलिहान में आसमान से मरे हुए कौवे गिर रहे हैं. वहीं एक साथ लगभग 100 से अधिक कौवों के मरने से गांव में हड़कंप मच गया. आसमान में एक साथ कौवों का झुंड उड़ता हुआ नजर आता है और जोर-जोर से आवाज करता है. फिर अचानक आसमान से जमीन पर गिरकर तड़प-तड़प कर मर जाते हैं.

बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि

कौओं की मौत का रहस्य जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पशु चिकित्सकों ने बर्ड फ्लू की आशंका पर लक्षण के आधार पर फौरी जाँच की. मृत कौओ से लिए गए सैंपल में बर्ड फ्लू से मौत होना पाया गया. प्रशासन ने 3 किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री फार्म से सैंपल लेना शुरू कर दिया है. हालांकि, जिला प्रशासन ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और सभी सावधानी बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें: Narmadapuram: 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या के दोषी को फांसी की सजा, 88 दिनों में सुनाया फैसला, जज ने कविता भी सुनाई

‘लोगों को जागरूक किया जा रहा है’

पशु चिकित्सक विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राम कुमार पाठक ने बताया कि झीक बिजुरी क्षेत्र में इतनी तादाद में लगातार हो रही कौओ की मौत के बाद विभाग अलर्ट हो गया है. बर्ड फ्लू की आशंका पर लक्षण के आधार पर फौरी जाँच की जा रही है. लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहे है.

‘कैंप लगाकर स्क्रीनिंग की जा रही है’

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के CMHO डॉ राजेश मिश्रा ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद हमने टीम का गठन किया है, जो लगातार कैंप लगाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. अभी तक ऐसे कोई संदिग्ध मरीज या ऐसी चीज मिली नहीं मिली है, जिससे मानव संक्रमण हो. कैंप लगाकर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इससे मानव शरीर में कोई गंभीर अथवा घातक प्रभाव नहीं पड़ता है.

Exit mobile version