Vistaar NEWS

Bhopal: मोतीनगर में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, 100 दुकानों को हटाया गया, 200 से ज्यादा पुलिस कर्मी रहे तैनात

100 shops were removed from Moti Nagar area of ​​Bhopal

भोपाल के मोतीनगर इलाके से 100 दुकानों को हटाया गया

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के मोतीनगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रविवार सुबह 6 बजे से प्रशासन ने शुरू की. इस कार्रवाई में रेलवे लाइन और रायसेन रोड के बीच बनी बस्ती और दुकानों को हटाया गया है. भोपाल ADM अंकुर मेश्राम ने बताया कि 100 से ज्यादा दुकानों को हटाया गया है.

नगर निगम, राजस्व, रेलवे और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम, राजस्व विभाग, रेलवे विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान 4 SDM, 4 तहसीलदार, 10 नायब तहसीलदार, 10 राजस्व निरीक्षक, 50 पटवारी, 50 कोटवार तैनात किए गए थे. 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.

रेलवे ने प्रशासन से की थी हटाने की थी मांग

रेलवे प्रशासन ने जिला प्रशासन से रेलवे ट्रेक के किनारे स्थित अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा था. इसके लिए हाई कोर्ट से स्टे ऑर्डर भी ले लिया गया है. वहीं बस्ती और दुकानों को हटाने के लिए पहले ही ऑर्डर दे दिया गया था.

ये भी पढ़ें: उज्जैन से वाराणसी जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, हादसे में 25 यात्री घायल, ड्राइवर फरार

‘रेलवे ने किया था अनुरोध’

भोपाल ADM अंकुर मेश्राम ने कार्रवाई के बारे में कहा कि मोतीनगर इलाके में रेल लाइन से लगी 110 दुकानों को हटाने के लिए रेलवे ने अनुरोध किया था. सुरक्षा की दृष्टि से दुकानें जोखिमपूर्ण इलाके में थी. इसके बाद संयुक्त टीम जिसमें राजस्व, पुलिस, नगर निगम और रेलवे के कर्मचारियों के द्वारा ये कार्रवाई की गई है. इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई थी. कुल लोगों ने अपनी दुकानें पहले ही हटा ली थी.

मनोज शुक्ला को किया नजरबंद

कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला को कार्रवाई के दौरान नजरबंद किया गया. शुक्ला पर आरोप है कि वे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान लोगों को प्रदर्शन के लिए भड़का रहे थे.

Exit mobile version