Vistaar NEWS

Chhidwara: शहर के 11 वार्ड बर्ड फ्लू संक्रमित घोषित, 30 दिन बंद रहेगा मटन मार्केट, 38 हजार अंडे नष्ट किए गए

11 wards of Chhindwara declared bird flu affected

छिंदवाड़ा के 11 वार्ड बर्ड फ्लू प्रभावित घोषित किए गए

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhidwara) में बर्ड फ्लू (Bird Flu) ने दस्तक दी है. शहर के 11 वार्डों को बर्ड फ्लू प्रभावित घोषित किया गया है. कुछ दिनों पहले बिल्लियों के सैंपल में बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया था. जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिस जगह ये H5N1 मिला है, उस इलाके को सील कर दिया गया है.

मटन मार्केट सील किया गया

बताया जा रहा है कि मटन व्यापारियों ने मीट के टुकड़े अपने घर की बिल्लियों को खिलाए थे. इसके बाद बिल्लियों की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने सभी मटन व्यापारियों को चेतावनी जारी करते हुए आगामी आदेश तक दुकान बंद करने का आदेश जारी किया. सभी दुकानों को सेनीटाइज किया और मुर्गियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें. जांच सैंपल में H5N1 पॉजिटिव पाया गया. जैसे ही पता लगा मटन मार्केट को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:  हेमंत कटारे के खिलाफ EOW ने दर्ज की FIR, ISBT प्रोजेक्ट में भूमि आवंटन में गड़बड़ी का आरोप

30 दिनों तक बंद रहेगा मटन मार्केट

जिला प्रशासन ने नगरीय क्षेत्र के 11 वार्डों को संक्रमित घोषित कर दिया है. वहीं पशु पालन विभाग एवं नगर निगम की टीम ने 38 हजार अंडे नष्ट कर दिए गए हैं. इसके साथ ही 700 से अधिक मुर्गे-मुर्गियों को मार दिया गया है. प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए 30 दिनों तक मटन मार्केट को सील कर दिया है. इसके साथ ही शहर में मटन और चिकन के विक्रय पर रोक लगा दी गई है.

क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

शहरवासियों से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह के संक्रमित मांस का सेवन न करें और सतर्कता बनाए रखें. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, बर्ड फ्लू एक वायरल संक्रमण है जो पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत और कमजोरी शामिल है. प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध मामलों की तुरंत सूचना देने की अपील की है.

Exit mobile version