Vistaar NEWS

MP Covid-19 Case: इंदौर में कोरोना के 12 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 32 पहुंचे, वियतनाम से लेकर सिंगापुर तक ट्रेवल हिस्ट्री

Corona Virus (Symbolic Image)

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

MP Covid-19 Case: मध्य प्रदेश में कोरोना (Corona) के आंकड़े अब डराने लगे हैं. लगातार इन आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. इंदौर में शनिवार यानी 7 जून को कोरोना के 12 नए मरीज मिले. राज्य कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 50 पहुंच चुकी है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 32 है और अब तक कोविड-19 (Covid-19) से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा है.

खरगोन की महिला की कोरोना से हुई मौत

खरगोन की एक महिला में 5 मई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. गर्भवती होने के कारण महिलाओं को कई सारी समस्या थी, जिसके बाद महिला को MRTB अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां का उसकी इलाज के दौरान शनिवार यानी 7 जून को मौत हो गई. ये प्रदेश में कोरोना से हुई दूसरी मौत है.

गोवा से लेकर वियतनाम की ट्रैवल हिस्ट्री मिली

जो 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें 8 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री गोवा की बताई जा रही है. बाकी कि ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली, पुणे और वियतनाम की है. वहीं एक महिला, शादी समारोह में शामिल हुई थी. जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. सभी को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है. इससे पहले सिंगापुर, यूके, दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, मथुरा जैसी कई जगहों की ट्रैवल हिस्ट्री मिली थी.

ये भी पढ़ें: प्यार, पहाड़ और एक अनसुलझा रहस्य…आखिर 17 दिन से कहां है राजा की सोनम? मेघालय में ‘मौत का खेल’!

देश में कोविड-19 से 59 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ये संख्या 5,755 पहुंच गई है. केरल में सबसे अधिक 1,806 एक्टिव केस हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 577 और दिल्ली में 665 मामले हैं. दिल्ली में कोविड-19 से 7 मौत हो चुकी हैं. कोरोना से 59 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या 18 महाराष्ट्र से है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने की सलाह दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने LF.7 और NB.1.8 सबवेरिएंट्स को निगरानी में रखा है.

Exit mobile version