Vistaar NEWS

अगले साल 6 DG समेत 12 IPS अफसर होंगे रिटायर, जबलपुर-शहडोल के IG भी सेवानिवृत्त

12 IPS including 6 DG will retire in the year 2025

साल 2025 में 6 डीजी समेत 12 आईपीएस होंगे रिटायर

MP News: मध्य प्रदेश कैडर के 12 IPS अफसर साल 2025 में रिटायर होने जा रहे हैं. इसमें 6 अफसर DG रैंक पर पदस्थ हैं. जबकि दो अभी ADG हैं, IG रैंक के तीन अफसर और DIG रैंक के 2 अफसर रिटायर होने वाले हैं. वहीं मंगलवार यानी 31 दिसंबर को रीवा के IG महेंद्र सिकरवार रिटायर हो गए हैं.

अरविंद कुमार 31 मई को रिटायर होने वाले हैं. कुमार 1988 बैच के अफसर हैं. वे इससे पहले जेल के भी DG रहे चुके हैं. जेल DG गोविंद प्रताप सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होंगे. जीपी सिंह 1989 बैच के IPS अफसर हैं. वहीं साल 1991 बैच के स्पेशल DG टेक्निकल सर्विस योगेश मुदगल अगस्त में रिटायर होंगे. जनवरी से ही DG रैंक के अफसरों के रिटायर होने की शुरूआत हो जाएगी. स्पेशल डीजी रेल सुधीर कुमार साही 31 जनवरी को रिटायर होंगे. साही का नाम प्रदेश में उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने व्यापमं घोटाले की जांच की थी. वे उस वक्त STF के ADG थे.

ये भी पढ़ें: New Year पर Jabalpur Police का अनोखा इनविटेशन कार्ड, बात न मानने पर जाना पड़ेगा जेल

फरवरी में रिटायर होंगे कटारिया और शैलेष सिंह

वहीं 28 फरवरी को स्पेशल DG रैंक के दो अफसर एक साथ रिटायर होंगे. स्पेशल DG पुलिस रिफॉर्म शैलेष सिंह और स्पेशल DG पुलिस प्रशासन विजय कटारिया दोनों ही अफसर 28 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं. इसमें शैलेष सिंह 1987 बैच के IPS अफसर हैं, जबकि विजय कटारिया साल 1990 बैच के IPS अफसर हैं.

जबलपुर, शहडोल IG होंगे सेवानिवृत्त

2003 बैच के IPS अफसर अशोक गोयल अगस्त में रिटायर होंगे. वे अभी मानव अधिकार आयोग में पदस्थ हैं. जबलपुर IG साल 2006 बैच के IPS अफसर अनिल सिंह कुशवाह 31 मार्च को रिटायर होंगे. IG शहडोल साल 2006 बैच के IPS अफसर अनुराग शर्मा सिंतबर में रिटायर होंगे. साल 2007 बैच के IPS अफसर एवं DIG प्लानिंग जेएस राजपूत अगस्त में रिटायर होंगे. हालांकि वे रिटायर होने से पहले IG के पद पर पदोन्नत हो जाएंगे. वे साल की शुरूआत में IG बनेंगे. DIG एजेके वर्ष 2009 बैच के डीआर तेनीवार भी अप्रैल में रिटायर होंगे.

ये भी पढ़ें: Jabalpur के बेहद खूबसूरत वाटफॉल पर करें New Year 2025 का वेलकम, यहां की प्राकृतिक खूबसूरती पूरे साल देगी आपको रिफ्रेशमेंट

स्पेशल डीजी बनकर सेवानिवृत्त होंगे पवन

ADG CID पवन श्रीवास्तव की साल 2025 में 31 दिसंबर को रिटायर हो जाएंगे. हालांकि रिटायर होने से पहले वे स्पेशल DG के पद पर पदोन्नत हो जाएंगे. यदि प्रदेश में डीजी के 12 पर रहे तो पवन श्रीवास्तव 1 मार्च को स्पेशल DG बन जाएंगे. श्रीवास्तव 1992 बैच के IPS अफसर हैं. यह लगभग तय है कि वे स्पेशल DG के पद से रिटायर होंगे. वहीं ADG शिकायत डीसी सागर भी वर्ष 2025 में रिटायर होंगे. वे पवन श्रीवास्वत के बैच के ही IPS अफसर हैं. वे जून में रिटायर होंगे.

Exit mobile version