Vistaar NEWS

Video: उज्जैन में 12वीं का टॉपर एक दिन का विधायक बना, जनसमस्याएं सुनीं; सड़क का भूमि पूजन भी किया

The 12th class topper was made MLA for a day.

12वीं के टॉपर को एक दिन का विधायक बनाया गया. इस दौरान साहित्य सेन ने सड़क का भूमि पूजन भी किया.

Ujjain News: उज्जैन जिले की नागदा तहसील में आज एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली. यहां नागदा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र को ‘एक दिन का विधायक’ बनाया. यह सम्मान नागदा के होनहार छात्र साहित्य सेन को दिया गया. साहित्य ने MP बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में 96 प्रतिशत से ज्यादा नंबर लाकर नागदा तहसील में टॉप किया है.

विधायक की कुर्सी पर बैठकर जन समस्याएं सुनीं

इस अनोखी पहल के तहत साहित्य सेन ने पूरी तरह विधायक की भूमिका निभाई. नागदा विधायक कार्यालय में उन्हें प्रोटोकॉल के साथ लाया गया, जहां भाजपा विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान ने उन्हें एक दिन के लिए विधायक का दायित्व औपचारिक रूप से सौंपा. विधायक की कुर्सी पर बैठकर साहित्य ने न केवल प्रतिनिधि की भूमिका निभाई, बल्कि जनसमस्याओं को सुनने और उनके समाधान की दिशा में सक्रिय कदम भी उठाए.

आम जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान

एक दिन के विधायक बनने के बाद साहित्य सेन ने अपने कार्यालय में आम जनता से मुलाकात की. इस दौरान एक छात्रा अपनी माता के साथ पहुंची, जिसने शिक्षा का अधिकार (RTE) योजना के अंतर्गत एक निजी विद्यालय में प्रवेश तो पा लिया था, लेकिन आधार नंबर की त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि के कारण योजना का लाभ नहीं मिल रहा था. साहित्य सेन ने तुरंत बीआरसी और स्कूल संचालक को बुलाया और समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

ये भी पढे़ं: Indore: प्रेमी युगल ने जहर खाया, दोनों की मौत; परिवार के शादी से इनकार करने से दुखी थे

गांव में जनसंपर्क और विकास कार्यों का भूमिपूजन

साहित्य सेन ने नागदा तहसील के बेरछा गांव का दौरा भी किया, जहां उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और लोगों का आशीर्वाद लिया. यहां उन्होंने एक करोड़ से ज्यादा की लागत वाली विकास योजनाओं का भूमिपूजन भी किया. इसमें सीसी रोड निर्माण और उपस्वास्थ्य केंद्र की योजना शामिल रहीं.

इतना ही नहीं, एक दिन के विधायक साहित्य सेन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार दो आवासों और बेरछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने सात नए कमरों का लोकार्पण भी किया. ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और पुष्पमालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया.

विधायक चौहान बोले – “उत्साहवर्धन ही उद्देश्य”

इस पूरे कार्यक्रम के पीछे की सोच को स्पष्ट करते हुए विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है. 12वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र साहित्य सेन को एक दिन का विधायक बनाकर हमने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि मेहनत और लगन से कोई भी ऊंचाई प्राप्त की जा सकती है.’

12 साल पहले भी हुई थी ऐसी पहल

इससे पहले भी नागदा में ऐसी पहल हो चुकी है. करीब 12 साल पहले नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा 12वीं में टॉप करने वाली एक छात्रा को एक दिन का नगरपालिका अध्यक्ष बनाया गया था. उस समय भी यह कदम विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया था.

Exit mobile version