MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस (Indian Police Services) अफसरों का तबादला कर दिया है. रविवार यानी 23 मार्च को गृह विभाग की ओर से लिस्ट जारी की गई. इस लिस्ट में आदर्श कटियार को विशेष पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) से विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) बनाया है. भोपाल में परिहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारने वाले प्रभारी महानिदेशक, लोकायुक्त जयदीप प्रसाद को हटाया गया है. उन्हें अब ADG स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई है.
गौरव राजपूत को लंबे समय बाद फील्ड पर भेजा गया है. उन्हें विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी पद से हटाकर रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक का पद सौंपा गया है. योगेश देशमुख होंगे लोकायुक्त के नए प्रभारी महानिदेशक.

