Vistaar NEWS

MP News: मध्य प्रदेश के 16 अफसर बने IAS अधिकारी, केंद्र ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन

Vallabh Bhawan (Photo: Social Media)

वल्लभ भवन (फोटो: सोशल मीडिया)

MP News: मध्य प्रदेश के 16 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन दिया गया है. केंद्र सरकार ने सोमवार को इस बारे में गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस सूची में साल 2023 बैच के 8 और साल 2024 बैच के 8 अधिकारी शामिल हैं. इस प्रमोशन के साथ मध्य प्रदेश सरकार बनाम कमल नागर और अन्य संबधित केस की शर्त जोड़ी गई है, जो मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के निर्णय पर निर्भर करेगा.

DPC के बाद जारी हुआ आदेश

इस लिस्ट में वे अधिकारी भी शामिल हैं, जो विभागीय जांच के चलते पिछले कई सालों से पदोन्नति से वंचित थे. केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय के पब्लिक ग्रीवेंस एंड पेंशंस (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग-DoPT) की ओर से सोमवार को 2023 और 2024 बैच के लिए IAS अवॉर्ड का नोटिफिकेशन जारी किया गया. नोटिफिकेशन विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की जांच के बाद जारी किया गया है.

साल 2023 बैच के अफसर जिन्हें प्रमोशन मिला

साल 2023 के 8 अफसरों को राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत किया गया, इनमें नारायण प्रसाद नामदेव, डॉ कैलाश बुंदेला, नंदा भलावे कुशरे, अनिल कुमार डामोर, सविता झानिया, सारिका भूरिया, कमल सोलंकी और जितेंद्र सिंह चौहान हैं.

ये भी पढ़ें: Ujjain News: लापता SI मदनलाल निनामा का शव नदी में तैरता मिला, लेडी कॉन्स्टेबल की तलाश जारी, शिप्रा नदी में गिरी थी कार

साल 2024 बैच के अफसर जिन्हें प्रमोशन मिला

साल 2024 के 8 अफसरों को राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत किया गया, इनमें संतोष कुमार टैगोर, निशा डामर, राकेश कुशरे, शैली कनाश, रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना अनुराग जैन और आशीष कुमार पाठक हैं.

Exit mobile version