Indore Water Crisis: इंदौर में दूषित पानी पीने से मौत का आंकड़ा 17 पहुंच गया है. मृतक रिटायर्ड पुलिसकर्मी ओमप्रकाश शर्मा (69) मूल रूप से धार जिले के शिव विहार कॉलोनी के रहने वाले थे, वे अपने बेटे से मिलने इंदौर आए हुए थे. उन्हें 1 जनवरी को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में उनकी किडनी का खराब होना पाया गया.
2 जनवरी को ICU में एडमिट किया गया था
ओमप्रकाश शर्मा की हालत और बिगड़ने पर 2 जनवरी को ICU में एडमिट किया गया था. दो दिन बाद यानी 4 जनवरी को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे सिर्फ ब्लड प्रेशर के मरीज थे. दूषित पानी से उनकी किडनी खराब हो गई थी, इसके बाद हालत में कोई सुधार नहीं हुआ.
2354 घरों का हुआ सर्वे, 20 नए मरीज आए सामने
स्वास्थ्य विभाग की टीमें भागीरथपुरा इलाके में डोर-टू-डोर सर्वे कर रही है. जिन लोगों में लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार 5 एंबुलेंस को तैनात किया गया है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने 4 जनवरी को 2354 घरों का सर्वे किया. 9416 लोगों की जांच की गई, इनमें से 20 नए मरीज सामने आए.
सर्वे करने वाली टीम में जन अभियान परिषद के सदस्य, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ANM, सुपरवाइजर्स और NGO शामिल हैं. प्रभावित क्षेत्र में पानी को साफ करने के लिए क्लोरीन की गोलियां बांटी जा रही हैं. हर घर में 10 ओआरएस के पैकेट और 30 जिंक की टैबलेट्स बांटी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान को अमानवीय बताने वाले अफसर पर कार्रवाई, देवास SDM सस्पेंड
कांग्रेस 11 जनवरी को करेगी प्रदर्शन
इंदौर में दूषित पानी से हुईं मौत और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस इंदौर में 11 जनवरी को प्रदर्शन करेगी. वहीं, मंगलवार (6 जनवरी) को शासन मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी.
