Vistaar NEWS

उज्जैन बनेगा देश का पहला धार्मिक स्मार्ट सिटी, 1900 करोड़ की पॉड टैक्सी परियोजना से मिलेगा मेट्रो जैसा सफर

Pod taxi facility

पॉड टैक्सी परियोजना

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृहनगर उज्जैन को आधुनिक परिवहन की दिशा में एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग ने यहां 1900 करोड़ रुपए की पॉड टैक्सी योजना तैयार की है, जो शहर को देश का पहला धार्मिक नगर बना देगी जहां मेट्रो जैसी हाईटेक सुविधा उपलब्ध होगी. सिंहस्थ से जुड़ी संभाग स्तरीय समिति ने इस परियोजना को हरी झंडी दे दी है और अब इसे राज्य स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक में अंतिम स्वीकृति के लिए रखा जाएगा.

इस अत्याधुनिक पॉड टैक्सी योजना के शुरू होने के बाद उज्जैन न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि आधुनिक परिवहन व्यवस्था के मामले में भी देशभर में मिसाल बनेगा. इससे लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को शहर में सफर करने में अभूतपूर्व सुविधा मिलेगी. यह परियोजना सिंहस्थ 2028 महाकुंभ की तैयारियों के लिहाज से भी बेहद अहम मानी जा रही है.

क्‍या है पॉड टैक्‍सी?

पॉड टैक्सी यानी पर्सनल रैपिड ट्रांजिट एक उन्नत परिवहन प्रणाली है जो पर्यावरण के अनुकूल, तेज और शहरी ढांचे को बेहतर बनाने वाली तकनीक पर आधारित है. इसे मेट्रो के विकल्प के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि शहर के प्रमुख धार्मिक, आवासीय और व्यावसायिक इलाकों को बेहतर तरीके से जोड़ा जा सके.

ये भी पढ़ें- MP News: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भिड़े पुजारी और संत, हाथापाई तक पहुंची बात, जानें क्या है पूरा मामला

पॉड टैक्‍सी के लिए बनाए जाएंगे 13 स्‍टेशन

योजना के तहत करीब 25.46 किलोमीटर लंबे दो रूट प्रस्तावित हैं, जिन पर 13 स्टेशन बनाए जाएंगे. पहला रूट लगभग 17 किलोमीटर लंबा होगा जो देवास गेट बस स्टैंड से शुरू होकर रेलवे स्टेशन, टॉवर चौक, तीन बत्ती चौराहा, शास्त्री नगर, संत नगर, मलखंभ स्टैच्यू, ऋषि नगर, विश्वविद्यालय, इस्कॉन मंदिर, नानाखेड़ा बस स्टैंड और महामृत्युंजय द्वार तक जाएगा. वहीं दूसरा रूट करीब 8.46 किलोमीटर लंबा होगा, जो मुख्य रूप से महाकाल मंदिर और आसपास के धार्मिक स्थलों को जोड़ते हुए सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करेगा. इस परियोजना के शुरू होने के साथ उज्जैन को स्मार्ट और आधुनिक धार्मिक शहर के रूप में नई पहचान मिलने की उम्मीद है.

Exit mobile version