Vistaar NEWS

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में 2 आरोपियों को मिली जमानत, 6 लोग अभी भी जेल में बंद

Two accused got bail in Raja Raghuvanshi murder case.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में 2 आरोपियों को जमानत मिली.

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में 2 आरोपियों को जमानत मिल गई है. दोनों आरोपियों को शिलॉन्ग कोर्ट से जमानत मिली है. शिलॉन्ग पुलिस ने हत्याकांड में 8 आरोपियों पर केस दर्ज किया था. इनमें से 2 को जमानत मिलने के बाद 6 आरोपी सोनम, राज कुशवाहा, आकाश, आनंद, विशाल और शिलाेम जेम्स अभी भी जेल में बंद रहेंगे.

लोकेंद्र तोमर और बलबीर को मिली जमानत

राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग कोर्ट ने आरोपी लोकेंद्र तोमर और बलबीर को जमानत दे दी. शिलॉन्ग पुलिस ने ग्वालियर के रहने वाले लोकेंद्र तोमर और इंदौर में स्थित उसकी बिल्डिंग के चौकीदार बलबीर को आरोपी बनाया था. शिलॉन्ग से लौटने के बाद सोनम रघुवंशी लोकेंद्र तोमर के इंदौर स्थित बिल्डिंग के फ्लैट में ही रुकी थी. इसी फ्लैट में सोनम रघुवंशी का बैग छोड़कर गई थी. जिसमें 5 लाख नकद, एक पिस्टल और सोनम के जेवरात थे. फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर के कहने पर प्रॉपर्टी ब्रोकर शीलोम जेम्स और बिल्डिंग के चौकीदार बलबीर ने बैग गायब कर सबूत ठिकाने लगाए थे. CCTV में लोकेंद्र तोमर, शीलोम जेम्स और चौकीदार बलबीर जाते हुए दिखाई दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को आरोपी बनाया था.

ये भी पढें: MP Rain: रीवा में बारिश के कारण एयरपोर्ट की बाउंड्री ढही, सीधी में पानी में डूबकर 2 बच्चों की मौत, चित्रकूट में ट्रक पलटने से भीषण जाम

सोनम के परिवार ने राजा के परिवार को गहने वापस किए

राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी आरोपी सोनम रघुवंशी के परिवार ने राजा रघुवंशी के घरवालों को गहने वापस कर दिए हैं. हनीमून के लिए शिलांग जाने से पहले सोनम रघुवंशी गहने मायके में ही छोड़कर गई थी. रतलाम में आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स के ससुराल से बरामद बैग में केवल मंगलसूत्र ही मिला था. सोनम के परिवार ने जो गहने लौटाए हैं, उन्हें राजा रघुवंशी के परिवार ने मांगे थे. इसके बाद सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने राजेंद्र नगर पुलिस थाने में रघुवंशी समाज के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पढ़ा-लिखी के बाद विपिन रघुवंशी को सौंप दिया गया.

Exit mobile version