Indore SIR BLO: एसआईआर अत्यधिक महत्वपूर्ण है, लेकिन इसकी जटिलता की वजह से कई बीएलओ तनाव में है. इस तनाव में कई जानें जा चुकी हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जो अपना सुख-दुख छोड़कर इस महत्वपूर्ण कार्य में लगे हुए हैं. इंदौर के ऐसे 2 बीएलओ मिसाल बन गए हैं. एक बीएलओ जिनकी मां का निधन होने के बावजूद वह अपना गम दबाकर एसआईआर का काम कर रही हैं, तो एक बीएलओ जिसकी कल सोमवार को ही शादी हुई है, लेकिन वह भी शादी के एक दिन पहले और एक दिन बाद फील्ड में काम करते नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं एसआईआर को लेकर देश भर में मिसाल बनने वाले ये दोनों बीएलओ कौन हैं.
मां के निधने के बाद भी कर रहीं SIR का काम
अपने सेंटर से लोगों के घर-घर जाकर एसआईआर का काम कर रही यह महिला नीलू गौड़ है. 22 नवंबर को नीलू की मां का निधन हुआ है, वह लंबे समय से बीमार भी थी. लेकिन एसआईआर का काम शुरू होते ही नीलू मां की सेवा छोड़ देश सेवा में एसआईआर का काम करने उतर गई और जब मां उसे छोड़कर चली गई, उसके बाद भी वह अपना गम छिपाकर चेहरे पर मुस्कुराहट लिए एसआईआर का काम कर रही है. नीलू कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट की कर्मचारी है. वह सॉफ्ट बॉल की विक्रम अवॉर्डी भी है. नीलू की ड्यूटी विधानसभा क्षेत्र 5 के विनोबा नगर में लगी हुई है.
वहीं जिन घरों में नीलू फॉर्म भरवाने जा रही है, उन लोगों को जब पता चला कि नीलू की मां का निधन हुआ है तो वो भी उसकी कर्तव्यनिष्ठा पर हैरान हो गए. अब लोग भी नीलू के काम की तारीफ कर रहे हैं.
वहीं जिन घरों में नीलू फॉर्म भरवाने जा रही हैं, उन लोगों को जब पता चला कि नीलू की मां का निधन हुआ है तो वो भी उसकी कर्तव्यनिष्ठा पर हैरान हो गए. अब लोग भी नीलू के काम की तारीफ कर रहे हैं.
शादी के एक दिन पहले और बाद में कर रहे हैं काम
विधानसभा क्षेत्र 1 के रोशन नगर में बीएलओ का काम कर रहे विंध्येश यादव की कल सोमवार को ही शादी हुई है. वह शादी के एक दिन पहले तक अपने क्षेत्र में काम कर रहे थे, लेकिन शादी के ठीक अगले दिन भी वह काम कर रहे हैं. विंध्येश का कहना है कि यह काम बहुत जरूरी है, इसे किसी भी हाल में नहीं रोका जा सकता. विंध्येश यादव मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी हैं.
वही विंध्येश के भाई का कहना है कि उन्हें उसके काम और कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व है. एसआईआर का काम देश के लिए बेहद जरूरी है, इस वजह से उसकी शादी के ज्यादातर काम बड़ा भाई ही कर रहा है.
वहीं जिस इलाके में विंध्येश काम कर रहे हैं, वहां के मतदाता भी बता रहे हैं कि वह खुद की शादी के समय लोगों के लिए काम कर रहे हैं. शादी के एक दिन पहले भी काम कर रहे थे और शादी के अगले दिन भी काम कर रहे हैं.
कलेक्टर ने दोनों BLO की तारीफ की
वहीं इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने अपने दोनों बीएलओ नीलू गौड़ और विंध्येश यादव के कार्य की सराहना करते हुए दोनों को अन्य बीएलओ के लिए मिसाल बताया है. कलेक्टर वर्मा खुद नीलू से मिलने उनके सेंटर पर पहुंचे और उनकी दिवंगत मां के प्रति अपने संवेदनाएं व्यक्त की.
इंदौर में अब तक एसआईआर का महज 45 प्रतिशत ही कार्य पूर्ण हो सका है. एसआईआर के काम के मामले में इंदौर मध्यप्रदेश के जिला की लिस्ट में एब्स बॉटम पर है, लेकिन कलेक्टर का दावा है कि समय सीमा में इस काम को पूरा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: MP News: मऊगंज में 8 महीने तक बंधक बनाकर नाबालिग से करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया
