Vistaar NEWS

MP Covid-19 Case: इंदौर में कोरोना के 2 नए केस मिले, सभी को होम आइसोलेशन में भेजा गया, एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हुई

Symbolic picture

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP Covid-19 Case: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार यानी 2 जून को इंदौर से दो नए कोरोना केस सामने आए हैं. अब शहर में कोविड-19 (Covid-19) के 6 एक्टिव केस हो चुके हैं. मरीजों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 19 पहुंच गई है और कुल संख्या 23 हो चुकी है. राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है. राज्य में कोरोना से एक मौत हो चुकी है.

दिल्ली की मिली ट्रैवल हिस्ट्री

जिन दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है वो दोनों पुरुष हैं. 21 साल का युवक है जो इंदौर के पास देवास का रहने वाला है. दिल्ली से देवास लौटा था. जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर अंशुल मिश्रा ने बताया युवक की बहन ने भी उसके साथ दिल्ली की यात्रा की थी. वह पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित है. वहीं दूसरा संक्रमित मरीज 35 साल का है. उसका कहना है कि हाल के दिनों में इंदौर के बाहर उसने किसी भी शहर में यात्रा नहीं की है.

भोपाल एम्स में टास्क फोर्स गठित

भोपाल एम्स (Bhopal AIIMS) में कोरोना से निपटने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. कोरोना से निपटने के लिए भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में 20 बिस्तरों वाला इमरजेंसी वार्ड तैयार किया गया है. इस वार्ड में कोरोना मरीजों को रखा जाएगा. इसमें वेंटीलेटर और दूसरे जरूरी उपकरण लगाए गए हैं. इसके साथ ही भोपाल के हमीदिया अस्पताल, जेपी अस्पताल और दूसरे हॉस्पिटल को सतर्क रखा गया है. किसी डॉक्टर्स और दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का आज भोपाल दौरा, ये रास्ते रहेंगे बंद, जानिए पूरा ट्रैफिक प्लान

देश में कोविड-19 से 37 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. केरल में सबसे अधिक 1,416 एक्टिव केस हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 494 और दिल्ली में 393 मामले हैं. कोरोना से 37 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या 10 महाराष्ट्र से है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने की सलाह दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने LF.7 और NB.1.8 सबवेरिएंट्स को निगरानी में रखा है.

Exit mobile version