Panna: मध्य प्रदेश के पन्ना में 2 बाइक की आमने-सामने की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा अमानगंज रोड पर अकोला के पास हुआ. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत
मामला अमानगंज रोड पर अकोला के पास का है. जहां तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी, संभलने का मौका ही नहीं मिला. बाइक की भिड़ंत के बाद 2 युवकों रामकरण (20) और अन्नू (21) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
जमुनहाई निवासी रामकरण डोभा से अपनी बहन के घर से वापस गांव आ रहा था, तभी बाइक की भिड़ंत हो गई. वहीं हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने सव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ं: Video: शाजापुर में महिला ने लेडी पुलिसकर्मी को चांटा मारा, फिर हुई झड़प; अतिक्रमण हटाने को लेकर हुआ था विवाद
