Vistaar NEWS

MP Rain: शिवपुरी में लगातार बारिश के बाद सीएम राइज स्कूल से 20 बच्चों का किया गया रेस्क्यू; मुरैना में स्कूल की दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला

Children trapped in school were evacuated after continuous rain in Shivpuri.

शिवपुरी में लगातार बारिश के बाद स्कूल में फंसे बच्चों को बाहर निकाला गया.

MP Rain: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शिवपुरी जिले में सोमवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक जल भराव की स्थिति बन गई है. लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और जगह-जगह जलभराव की तस्वीरें सामने आई हैं. इससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश के कारण 20 बच्चे स्कूल में फंसे

शिवपुरी जिले के बदरवास में सीएम राइज स्कूल में बारिश का पानी भर गया. जानकारी के मुताबिक, स्कूल परिसर और कक्षाओं में पानी भरने से कक्षा 1 से 5वीं तक के करीब 20 बच्चे स्कूल में ही फंस गए.

स्थिति को गंभीर देख स्कूल के शिक्षक, गार्ड और बच्चों को लेने पहुंचे परिजनों ने मिलकर जैसे-तैसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. सभी बच्चों को बिना किसी चोट के सुरक्षित बचा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

मुरैना में स्कूल की दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला

मुरैना जिले में लगातार हो रही भारी बारिश अब लोगों की जान और संरचनाओं के लिए खतरा बनती जा रही है. सबलगढ़ तहसील के रामपुर कला गांव स्थित शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल की एक दीवार बीती रात अचानक भरभराकर गिर गई. गनीमत यह रही कि हादसे के समय स्कूल बंद था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. स्थानीय लोगों के मुताबिक अगर यह हादसा दिन में बच्चों की उपस्थिति में होता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.दीवार गिरने से स्कूल भवन को काफी नुकसान पहुंचा है और पूरा भवन अब जर्जर स्थिति में है. ग्रामीणों ने जल्द ही स्कूल भवन की मरम्मत एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा की मांग की है.

ये भी पढे़ं: Madhya Pradesh में अब रात में भी काम कर सकेंगी महिलाएं, विधानसभा में पास हुआ विधेयक

Exit mobile version