MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा के 20 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें से 7 डीआईजी रेंज के अफसर भी शामिल हैं. छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, इंदौर ग्रामीण, भोपाल ग्रामीण, रतलाम और सागर रेंज में नए DIG तैनात किए गए हैं.
भोपाल और इंदौर टीम में बदलाव
इंदौर और भोपाल की टीम में बदलाव किया गया है. मोनिका शुक्ला को भोपाल एडीसीपी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं राजेश कुमार सिंह को इंदौर क्राइम एडीसीपी पद पर नियुक्ति दी गई है. दोनों शहर प्रदेश के दो बड़े नगर हैं जहां क्राइम की दर भी अन्य जिलों की अपेक्षा ज्यादा है.
ललित शाक्यवार को पुलिस मुख्यालयमें उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है. वहीं बालाघाट रेंज में तैनात मुकेश कुमार श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग में DIG के पद पर तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश के 16 अफसर बने IAS अधिकारी, केंद्र ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन
मयंक अवस्थी धार एसपी बनाए गए
मयंक अवस्थी को धार जिले के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले वे पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात थे. वहीं राजीव कुमार मिश्रा को पुलिस मुख्यालय (सहायक पुलिस महानिरीक्षक) के पद से स्थानांतरित करके अशोकनगर जिला पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. राजेश सिंह भोपाल रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक बनाए गए हैं.
