Vistaar NEWS

Shikara Boat Ride: भोपाल के बड़ा तालाब में तैरेंगे डल लेक जैसे 20 शिकारे, जानिए कितना लगेगा किराया

Bhopal Shikara Boats

शिकारा बोट बड़ा तालाब भोपाल

MP News: भोपाल के बड़े तालाब को आज यानी 4 दिसंबर, गुरुवार श्रीनगर की डल झील जैसे 20 शिकारों की सौगात मिल गई है. अब लोग भोपाल में ही डल लेक जैसा अनुभव ले सकेंगे. आज सीएम मोहन यादव ने पानी में तैर रहे शिकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी शिकारे में बैठकर सैर किया.

सीएम ने शिकारा की सुविधाओं की सराहना भी की. इस दौरान उन्होंने शिकारा-बोट रेस्टॉरेंट से चाय, पोहा, समोसे और फलों का नाश्ता किया और फ्लोटिंग बोट मार्केट से साड़ी और जैकेट भी खरीदी. कार्यक्रम के बाद अब इन शिकाराें में आम लोग भी सफर कर सकेंगे. तो आइए जानते हैं इसमें सफर के लिए कितना किराया देना होगा.  

कितना लगेगा शिकारा में सैर का किराया?

भोपाल बड़ा तालाब में दल लेक के ही जैसे शिकारा तैरने लगे हैं. जिन्हें आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. कोई भी व्यक्ति इसका लुफ्त उठा सकता है. बात करें इसके किराए की तो एक शिकारे में एक समय पर चार से छह लोग बैठ सकते हैं. वहीं अगर चार लोग इसका लुफ्त उठाना चाहते हैं तो उन्‍हें 20 मिनट सैर के लिए 300 रुपये चुकाने होंगे. वहीं छह लोगों को 20 मिनट के लिए 450 रुपये देने होंगे. आप सुबह 9 बजे से सूर्यास्त तक इसका लुत्फ सुबह उठा सकते हैं.

शिकारे में बिकेंगे हैंडीक्राफ्ट, फल-सब्जियां

शिकारा में सैर करते समय पर्यटक श्रीनगर की ही तरह हैंडीक्राफ्ट उत्पाद, स्थानीय व्यंजन, ऑर्गेनिक सब्जियां और फल खरीद सकेंगे. इतना ही नहीं राइड के दौरान पर्यटक तालाब का आनंद ले सकेंगे और स्थानीय व्यंजनों का स्वाद भी ले सकेंगे. यहां पर्यटक इन शिकारों का आनंद लेने के साथ-साथ दूरबीन से बर्ड वॉचिंग भी कर सकेंगे.  

देश-विदेश से आते हैं पर्यटक

दरअसल, श्रीनगर के डल लेक में ऐसे ही शिकारे चलते हैं. चूंकि भोपाल में देश-विदेश के कई हिस्सों से पर्यटक आते हैं और स्थानीय स्तर पर भी हजारों लोग बोट क्लब में घूमने जाते हैं, इसलिए शिकारा चलाने की पहल की गई है.

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में दिखेगा कश्‍मीर जैसा नजारा, सीएम मोहन यादव ने किया बड़े तालाब में शिकारा बोट का शुभारंभ, सवारी भी की

क्या होता है शिकारा?

बता दें कि, शिकारा एक प्रकार की आकर्षक तरीके से सजी लकड़ी से बनी नाव होती है, जो डल झील समेत अन्य झीलों में पाई जाती है. शिकारे अलग-अलग आकार के होते हैं और लोगों के परिवहन सहित कई उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाते हैं. एक सामान्य शिकारे में करीब छह लोग बैठ कर सफर कर सकते हैं. ये डल झील में पर्यटकों की पहली पसंद होता है. भोपाल में बने हर एक शिकारा करीब 2.40 लाख रुपए में तैयार हुआ है. 

Exit mobile version